नीट परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम

एससीआइ कोचिग संस्थान के निदेशक एससी चौधरी ने बताया कि नीट परीक्षा में कुल नौ छात्र सफल हुए है। जिसमें इफ्तिखार अहमद 606 अंक नैंसी चौधरी 577 फैजुर 482 आकाश निराला 435 पंकज चौधरी 418 सुषमा 419 हर्ष 330 इस्तियाक 292 रिश्तिका ने 214 अंक प्राप्त किया। अपराइज ट्यूटोरियल के निदेशक इं. अरुण कुमार एवं इं. ऋषभ राज ने बताया कि संस्था से दो छात्र सफल हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 11:07 PM (IST)
नीट परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम
नीट परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम

बस्ती: नीट परीक्षा का परिणाम सोमवार की देर रात घोषित हुआ। जिले के तमाम मेधावी बच्चों ने अपना परचम लहराया है। मंगलवार को स्कूलों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक खुशी का माहौल रहा। मेधावियों की सफलता से अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक भी गदगद दिखे।

एससीआइ कोचिग संस्थान के निदेशक एससी चौधरी ने बताया कि नीट परीक्षा में कुल नौ छात्र सफल हुए है। जिसमें इफ्तिखार अहमद 606 अंक, नैंसी चौधरी 577, फैजुर 482, आकाश निराला 435, पंकज चौधरी 418, सुषमा 419, हर्ष 330, इस्तियाक 292, रिश्तिका ने 214 अंक प्राप्त किया। अपराइज ट्यूटोरियल के निदेशक इं. अरुण कुमार एवं इं. ऋषभ राज ने बताया कि संस्था से दो छात्र सफल हुए है। सुहेल अंसारी 578 अंक, गोपाल ने 562 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित किया है। जीसाइन एकेडमी के प्रबंधक अजीत चौधरी ने बताया कि इस बार संस्था से चार मेधावियों ने अपना परचम लहराया है। राज शुक्ला 627 अंक, सर्वेश शुक्ल 633, रोहित चौधरी 620, कृष्णा निषाद ने 608 अंक प्राप्त किया है। प्रैक्सिस विद्या पीठ निदेशक प्रशांत पांडेय ने बताया कि विद्यालय के छात्र श्रीश द्विवेदी ने प्रथम प्रयास में ही 665 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित किया है। अदनान मोहम्मद ने 660 अंक हासिल किया। अश्वनी यादव ने 649 अंक प्राप्त किया है। कप्तानगंज प्रतिनिधिक के अनुसार कप्तानगंज कस्बे के बगल स्थित तिनियहवा गांव के राम शंकर चौधरी पुत्र राम जनक चौधरी ने 2019 में कप्तानगंज के मा दुर्गा अभिलाषा इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की तो पिता राम जनक चौधरी मां मालती चौधरी बहन नेहा व पूजा चौधरी गदगद हो गए। कौड़ी कोल गांव निवासी ताडक नाथ उपाध्याय के बड़े पुत्र करन उपाध्याय ने सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी