सीआइएससीई परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम

98.25 फीसद अंक पाकर जिला टापर बने।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:03 AM (IST)
सीआइएससीई परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम
सीआइएससीई परीक्षा में मेधावियों ने लहराया परचम

बस्ती: सीआइएससीई बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बस्ती के मेधावियों ने भी परचम लहराया है। परिणाम आते ही होनहार उछल पड़े। घर से लेकर स्कूल तक खुशियां छाई रही। हाईस्कूल में उत्कर्ष पांडेय 98.2 और इंटरमीडिएट में अनिमेष श्रीवास्तव 98.25 फीसद अंक पाकर जिला टापर बने।

हाईस्कूल में जनपद से पंजीकृत सभी 304 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। टाप टेन सूची में 17 विद्यार्थी शामिल है। उत्कर्ष सबसे अधिक 98.2 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। आदित्य सिंह 97.6 फीसद अंक पाकर दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर 97 फीसद अंक हासिल करने वाली छात्रा दिव्या वर्मा और अमाना खान रही। फ्रीडेरिक अमल इमरसन, समीक्षा श्रीवास्तव, विवेक कुमार और कौशतुब 96.4 फीसद अंक पाकर चौथे स्थान पर रहे। अदिति चौधरी 96.2 पांचवें स्थान पर, रितिक गुप्त, अहमद सरफराज 96 छठे स्थान पर, श्रेयांश पटेल 95.8 सातवां स्थान, शकीना खान और यश नायक 95.6 आठवां स्थान, श्रेयांश त्रिपाठी, वैष्णो शुक्ल, सुहाना सिंह 95.4 को नौवा स्थान मिला। इसके अलावा इंटरमीडिएट में पंजीकृत 120 में से 117 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें बायोलॉजी ग्रुप से अनिमेष श्रीवास्तव 98.25 फीसद अंक पाकर टापर बने। दूसरे स्थान पर 97.75 फीसद अंक हासिल कर इप्सिता ओझा और अर्पित कुमार तथा हिबा आसीम 96.75 फीसद अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। गणित वर्ग के छात्र शिशिर 97.25, एश्वर्य पटेल 95.25, शंकर धींगरा 94.5, कामर्स वर्ग के अतुल राज गुप्त 92.25, रमन दीप सिंह 89.75 और प्रतीक ने 89.5 फीसद अंक हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी