भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी रही अव्वल

भाषण में जागरण पब्लिक स्कूल की मीनाक्षी अव्वल रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:35 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी रही अव्वल
भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी रही अव्वल

जागरण संवाददाता, बस्ती : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज में मनाया गया। यहां माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय भाषण, प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजभूषण मौर्य ने मां सरस्वती और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि विद्यार्थियों का चौमुखी विकास करने में इन प्रतियोगिताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने कहा कि लौह पुरुष का सादगीपूर्ण जीवन और दृढ़ इच्छाशक्ति हमारे लिए सदैव प्रेरक और अनुकरणीय रहेगा। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका अतुल्य है। भाषण में राजकीय बालिका इंटर कालेज की मनीषा श्रीवास्तव द्वितीय, श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज की दीक्षा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। सुनीता पांडेय, देवेंद्र तिवारी और अन्नपूर्णा पांडेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सबीहा मुमताज, संधीला यादव, उदयभान सिंह, पूर्णिमा श्रीवास्तव, वागीश पाठक, दीपमाला पांडेय, भारती त्रिपाठी, अंजुम परवीन, अलका पांडेय, शबाना अंजुम, मनीष त्रिपाठी, सत्यप्रकाश पांडेय, सुभाष चंद्र चौधरी, दिलीप वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी