छापामारी में बिजली चोरी करते धराए 15 लोगों पर मुकदमा

गांधीनगर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:50 AM (IST)
छापामारी में बिजली चोरी करते धराए 15 लोगों पर मुकदमा
छापामारी में बिजली चोरी करते धराए 15 लोगों पर मुकदमा

जासं. बस्ती : लाइनलास के संकट से जूझ रहे बिजली विभाग को इससे उबारने और बिजली चोरी रोकने के लिए मास रेड (एक साथ) विद्युत और प्रवर्तन दल ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है। शनिवार को गांधीनगर क्षेत्र में बिजली छापेमारी की गई। अगुवाई खुद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम संतोष कुमार ने की। टीम ने 15 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया तथा 4.50 लाख रुपये बकाया बिजली बिल की वसूली की।

अभियंताओं को खराब प्रदर्शन वाले फीडरों की स्थिति सुधारने को चेताया गया है। इसके लिए बकाया वसूली के साथ ही लाइनलास घटाकर 15 फीसद पर लाना है। अभियान के बिजली चोरी में पकड़े गए अधिकतर लोग मीटर में छेड़छाड़ करके बिजली का उपयोग कर रहे थे। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण इं. आलोक रंजन सिंह ने कहा कि यह अभियान अब नियमित चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक्सईएन ने बताया कि शहर के कंचन टोला और तुर्कहिया में अभियान चलाकर 80 परिसरों की जांच की गई। इसमें 15 लोग गलत तरीके से बिजली का उपयोग करते पाए गए। इन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। छह लोगों के मीटर बदले गए।

एसडीओ प्रथम राम इकबाल प्रसाद, एसडीओ अमहट मनोज कुमार यादव, अवर अभियंता पुरानी बस्ती अभिषेक ओझा, जेई अमहट आशुतोष लाहिड़ी, अभिषेक कुमार, अभय कुमार, फूलचंद्र, विजय सिंह कुशवाहा, विद्युत प्रवर्तन दल के प्रभारी रेवती रमण यादव, आरक्षी विश्वराम व संतोष कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी