माली का प्रशिक्षण प्रवासी कामगारों के लिए बेहतर अवसर

प्रवासी कामगारों एवं महिला स्वयं सहायता समूह को शामिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:29 PM (IST)
माली का प्रशिक्षण प्रवासी कामगारों के लिए बेहतर अवसर
माली का प्रशिक्षण प्रवासी कामगारों के लिए बेहतर अवसर

जासं, बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि उद्यान विभाग द्वारा दिए जा रहे माली का प्रशिक्षण प्रवासी कामगारों के लिए एक बेहतर अवसर है। एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गांव में ही रहकर नर्सरी तैयार कर सकते हैं। साथ ही कहीं नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

औद्यानिक प्रशिक्षण केंद्र में एक माह के लिए संचालित माली प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिलाधिकारी सोमवार को संबोधित कर रहे थे। कहा कि लॉकडाउन की अवधि में बस्ती जिले में लौटे प्रवासी कामगारों के लिए सरकार द्वारा यह बेहतर अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि बस्ती की भूमि बेहद उपजाऊ है और यहां पर लोग कम लागत और मेहनत में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि यह एक माह का प्रशिक्षण है। इसमें प्रवासी कामगारों एवं महिला स्वयं सहायता समूह को शामिल किया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, उद्यान अधिकारी राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी