पानी में डूबने से हुई थी प्रेमी युगल की मौत

21 फरवरी से गायब थे दोनों पुलिस कर रही थी तलाश भद्रेश्वरनाथ मंदिर के पास नदी में मिला था दोनों का शव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:13 PM (IST)
पानी में डूबने से हुई थी प्रेमी युगल की मौत
पानी में डूबने से हुई थी प्रेमी युगल की मौत

जागरण संवाददाता, बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के भद्रेश्वरनाथ मंदिर के पीछे कुआनो नदी में बुधवार की देर शाम बरामद प्रेमी युगल के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों की पैनल से कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के भद्रेश्वरनाथ मंदिर के पीछे कुआनो नदी में बुधवार की देर शाम प्रेमी युगल का शव मिला था। मृतक किशोर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का रहने वाला था जबकि प्रेमिका कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी। दोनो 21 फरवरी से ही गायब थे। किशोर के स्वजन ने 22 फरवरी को अनहोनी की आशंका जताते हुए पुरानी बस्ती थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं एक मेडिकल सेंटर पर काम करने वाली 21 वर्षीय युवती के स्वजन ने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना नहीं दी थी। सीओ सिटी आलोक प्रसाद की माने तो दोनो के स्वजन को उनके बीच संबंधों की जानकारी पहले से थी। पुरानी बस्ती में किशोर के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन करती हुई युवती के मेडिकल सेंटर तक पहुंच गई थी। वहां पता चला कि वह 21 फरवरी को दिन से ही गायब थी। ऐसे में पुलिस समझ चुकी थी कि दोनो एक साथ गायब है। इसके बाद पुलिस युवती के घर तक जा पहुंची। यहां पहुंचने पर पता चला कि युवती के घरवालों ने युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को नहीं दी है। युवती के शादी की बात चलने की भी जानकारी सामने आई। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या की बात लगभग साफ हो गई है।

chat bot
आपका साथी