विधायक की पहल लाई रंग,भानपुर व रुधौली फायर स्टेशन को मिले संसाधन

भीषण गर्मी के दिनों में जब रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में आगजनी की घटनाएं हो रही थी विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रुधौली और भानपुर स्थित फायर स्टेशन की क्षमता बढाने की मांग की थी। विधायक ने बताया कि महेंद्र प्रसाद भारती संयुक्त सचिव ने उन्हें पत्र लिखकर अवगत कराया है कि दोनों फायर स्टेशनों पर संसाधन उपलब्ध करा दिये गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:44 PM (IST)
विधायक की पहल लाई रंग,भानपुर व रुधौली फायर स्टेशन को मिले संसाधन
विधायक की पहल लाई रंग,भानपुर व रुधौली फायर स्टेशन को मिले संसाधन

बस्ती: रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पहल पर रुधौली और भानपुर स्थित फायर स्टेशन को दो वाटर टेंडर टाइप बी क्षमता 5000 लीटर, वाटर टेंडर टाइप बी क्षमता 2500 लीटर तथा दो टनर वाटर मिस्ड विद हाईप्रेशर पंप 500 लीटर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

भीषण गर्मी के दिनों में जब रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में आगजनी की घटनाएं हो रही थी विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रुधौली और भानपुर स्थित फायर स्टेशन की क्षमता बढाने की मांग की थी। विधायक ने बताया कि महेंद्र प्रसाद भारती संयुक्त सचिव ने उन्हें पत्र लिखकर अवगत कराया है कि दोनों फायर स्टेशनों पर संसाधन उपलब्ध करा दिये गए हैं।

हंगामे के चलते बनकटी नपं बोर्ड की बैठक स्थगित

नगर पंचायत बनकटी की बोर्ड की शनिवार को हंगामे के चलते स्थगित कर दी गई। पांच माह बाद यह बैठक होने वाली थी मगर हंगामे के चलते नगर पंचायत अध्यक्ष वेदकला व अधिशासी अधिकारी अमरजीत ने बैठक को स्थगित कर दिया। बोर्ड की बैठक शुरू होते ही शासन द्वारा नामित सभासद वीरेंद्र बहादुर पाल,रमेश अग्रहरी व अर्शीका गौंड़ सहित अन्य सभासदो ने चौराहों पर बंद पड़े सोलर लाइट,वार्डों में गंदगी व जलनिकासी की समस्याओं को लेकर विरोध जताने लगे।

नामित सभासद वीरेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि लाखों की लागत से सड़क किनारे व वार्डों में लगी अधिकांश सोलर लाइट खराब पड़ी है इनकी मरम्मत कराने के बजाए नई लाइटें खरीदी गई है। सभासदों ने वर्ष 2017 से 2021 तक के राजवित्त व 14वां वित्त मद से कराये गए कार्यों पर हुए आय व्यय का बिदुवार विवरण,सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा रखे गए कर्मचारियों की संख्या व तैनाती स्थल सहित अन्य का ब्योरा मांगा। कहा जब तक आय व्यय का ब्योरा नहीं मिलेगा बैठक का बहिष्कार किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने 15 दिन बाद होने वाली बैठक में आय व्यय का ब्योरा देने का आश्वासन दिया है। सभासद आलोक शुक्ला, चंदन त्रिपाठी, डा.अनिल मौर्य, हमीदुल्लाह,संतोष ,पुष्पा, प्रेमलता पाल,सरस्वती,मालती,कौशल,अनूप उपाध्याय,जोखन चौधरी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी