क्षेत्र पंचायत गौर की बैठक में 29.57 करोड़ का लेबर बजट पास

मनरेगा का लेबर बजट पेश किया और उपस्थित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समर्थन करते हुए पास कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:37 PM (IST)
क्षेत्र पंचायत गौर की बैठक में 29.57 करोड़ का लेबर बजट पास
क्षेत्र पंचायत गौर की बैठक में 29.57 करोड़ का लेबर बजट पास

बस्ती: गौर ब्लाक सभागार में प्रमुख कांति शुक्ला की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में 29.57 करोड़ रुपये का लेबर बजट पारित किया गया। खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय ने मनरेगा का लेबर बजट पेश किया और उपस्थित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने समर्थन करते हुए पास कर दिया। इससे पहले बैठक का कोरम पूरा करते हुए पिछली कार्रवाई की पुष्टि की गई।

प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए अभियानों, कार्यो में भरपूर सहयोग किया जाएगा। प्रधानों से गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर जोर दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों से अधूरे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास परियोजना के कार्यक्रम, समाज कल्याण, कृषि विभाग की योजनाएं, राज्य वित्त एवं 15 वां वित्त आदि के कार्यो पर चर्चा की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव भी पेश किए। बैठक मे अमरदीप शुक्ला, वरुण पांडेय, जय हरगोविद सिंह ,बिदु यादव, राजेश कुमार मिश्र, राम प्रकाश शुक्ला, अजीत शुक्ला ,अनिल कुमार, राजमणि पांडेय सुधीर सिंह, आरती सिंह, राम रोहित, अमन शुक्ला आदि मौजूद रहे। महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी वैन

बस्ती: आइजी राजेश मोडक व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 की एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन के जरिए महिलाओं संग होने वाले अपराध पर नियत्रंण के लिए जारी 1090 के बारे में छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

महिला अपराधों पर नियंत्रण, रोकथाम व जागरूकता, आत्मरक्षा के प्रचार के लिए एलईडी वैन मंडल स्तर पर 15 दिन तक व जनपद स्तर पर 30 दिन तक डिजिटल सामग्री के साथ चलेगी। वैन विद्यालयों, कालेजों, चौराहों, कस्बों, बाजारों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पहुंचेगी। महिला सहायता एवं जागरूकता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1090 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वीडियो के माध्यम से बालिकाओं, महिलाओं को उनके अधिकार व आत्मरक्षा के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर सीओ सिटी शक्ति सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय, थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पांडेय, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कालेज नीलम सिंह, बेगम खैर ग‌र्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून व छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी