चार ट्रेनों में 96 यात्रियों की हुई कोविड जांच, छह पाजिटिव

- मुंबई दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से पहुंची ट्रेनें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:07 AM (IST)
चार ट्रेनों में 96 यात्रियों की हुई कोविड जांच, छह पाजिटिव
चार ट्रेनों में 96 यात्रियों की हुई कोविड जांच, छह पाजिटिव

जागरण संवाददाता, बस्ती : मुंबई, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनों से जो यात्री बस्ती स्टेशन पर उतर रहे हैं उनकी कोविड जांच अनिवार्य रूप से कराई जा रही है। मंगलवार को चार ट्रेनों से उतरे 96 यात्रियों की जांच हुई, जिसमें छह पाजिटिव पाए गए। संक्रमितों को ओपेक चिकित्सालय कैली और सीएचसी मुंडेरवा में भर्ती कराया गया है।

स्टेशन पर यात्रियों की पहले थर्मल स्क्रीनिग भी कराई जा रही है। संदिग्ध दिखने पर उनकी कोविड जांच कराई जा रही है। जिले में हर दिन करीब तीन से साढ़े तीन हजार यात्री घर वापसी कर रहे हैं, इसमें से सर्वाधिक यात्री मुंबई से लौट रहे हैं। स्टेशन पर सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक कोविड जांच कार्य हुआ। एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि नियमित जांच कार्य हो रहा है। सीनियर एलटी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एलटी कमलेश कुमार गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, विपिन कुमार शुक्ल, शैलेंद्र, विष्णु मोहन मिश्र, आरके गुप्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी बचाव के साथ कोरोना जांच किए। चार को मुंडेरवा व दो को कैली भेजा गया है। बताया कि तीन संक्रमित यात्री बस्ती के जबकि तीन अन्य जिले के हैं। सुरक्षा व्यवस्था में पुरानी बस्ती पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ टीम मुस्तैद रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि जो यात्री ट्रेन से उतरते हैं उनकी पूरी निगरानी रखी जा रही है। स्टेशन अधीक्षक जसीम अहमद ने बताया कि कोविड जांच में सहयोग किया जा रहा है।

----

सीआरओ की अपील :

सीआरओ नीता यादव ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना बीमारी के प्रति लोग गंभीर हो जाएं। बुखार, खांसी आदि समस्या होने पर तत्काल निकट के अस्पताल में संपर्क करें। चिकित्सक से परामर्श लें। सांस फूलने की दिक्कत हो तो कोविड जांच कराए। बीमारी को छिपाएं नहीं।

chat bot
आपका साथी