70 साल बाद जम्मू को 370 से मिली आजादी : विधायक

डा. वीके वर्मा ने कहा चिकित्सा के अभाव में लोगों की मुश्किलें देखी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:05 AM (IST)
70 साल बाद जम्मू को 370 से मिली आजादी : विधायक
70 साल बाद जम्मू को 370 से मिली आजादी : विधायक

बस्ती : 70 वर्षो की गुलामी से जम्मू कश्मीर को आजादी मिल गई है। अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाना भाजपा अच्छी सोच को देश ने देखा। ये बातें हियुवा के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कही। वे डा. वीके वर्मा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइस परिसर में आयोजित संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को पूर्णता: आजादी भाजपा सरकार ही दिला सकती थी। जनता के वायदे को भाजपा खरी उतरी। विधायक ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान पर डा. वीके वर्मा व डा. आलोक रंजन की सराहना की। हियुवा के जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बखान किया। संचालन वरिष्ठ रचनाकार डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने किया। अपनी कविता से लोगों को आकर्षित किया।मानव सेवा पुनीत कार्य है। बाद में परिसर में पौधारोपण भी हुआ। अतिथियों को सम्मानित किया गया। विनय सिंह, विजय नारायन सिंह, अर्जुन पंडित, शशि भूषण सिंह, राम दिनेश चौधरी, कन्हैया लाल, प्रकाश चौधरी, महेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, दुर्गेश भारतवंशी, बब्लू निषाद, राजेंद्र निषाद, सूरत प्रसाद दूबे, नंदू मिश्र, घनश्याम मिश्र, बलराम गुप्ता, डा. सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वृजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी