आइटीआइ की छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

मिशन शक्ति फेज-3 कोई परेशान करे तो तत्काल पुलिस को करें सूचित भाग्यवती

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:28 PM (IST)
आइटीआइ की छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
आइटीआइ की छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

जागरण संवाददाता, बस्ती: मिशन शक्ति फेज- 3 के तहत सोमवार को आइटीआइ बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें महिला कानूनों के संबंध मं जानकारी दी गई।

महिला थाने की थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय ने कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। जरूरत है महिलाओं को अपने ऊपर होने वाले अत्याचार का प्रतिवाद करने की। कहा कि महिला सुरक्षा व उनके अधिकारों के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में वे अपने हौसले को डिगने न दें। यदि कोई उन्हें परेशान करे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर को कंठस्थ करने तथा अपने पास सुरक्षित रखने का आह्वान किया। उत्तर प्रदेश सरकार उपलब्ध कराए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102 व 108 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। स्काउट गाइड से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं छात्र

जासं,बस्ती : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड बस्ती की ओर से सोमवार को श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय ग‌र्ल्स इंटर कालेज में तीन दिवसीय गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य संयुक्त सचिव स्काउट गाइड प्रगति यादव ने स्काउट का ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से समृद्ध बनाता है। बच्चों में अनुशासन एवं सहयोग की भावना विकसित करता है।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमित कुमार शुक्ल ने होने वाले जनपदीय रैली के सभी विषयों की लिखित एवं प्रयोगात्मक क्रियाकलापों की जानकारी दी। ट्रेनिग काऊंसलर गाइड नेहा गुप्ता सहायक मनीष चंद्रा, ट्रेनिग काऊंसलर स्काउट सचिन यादव ने गाइडों को प्रार्थना नियम, प्रतिज्ञा प्रार्थना, उद्देश्य व सेल्यूट आदि की जानकारी दी । शिविर व्यवस्थापिका विद्यालय गाइड कैप्टन अनीता पांडेय ने कहा कि हमारा विद्यालय व बच्चे जनपद, मंडल व स्टेट रैली में प्रतिभाग कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नाम ऊंचा करेंगे। प्रशिक्षण में सहयोग दे रही सह गाइड कैप्टन कुसुमलता मिश्रा, शिल्पी सिंह, दीपमाला पांडेय, गरिमा मिश्रा ने अपना योगदान दिया ।

chat bot
आपका साथी