घर से भटके मासूम,पुलिस ने परिजनों से मिलाया

बचों के परिजनों के साथ ही नागरिकों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:30 PM (IST)
घर से भटके मासूम,पुलिस ने परिजनों से मिलाया
घर से भटके मासूम,पुलिस ने परिजनों से मिलाया

जागरण संवाददाता, बस्ती : बभनान- गौर मार्ग पर लावारिस हालत में मिले दो मासूमों को भटकने से पुलिस ने बचा लिया। दोनों के गांव और घर की जानकारी कर पुलिस ने उनको स्वजनों के हवाले कर दिया।

रविवार को बभनान गौर मार्ग पर दो छोटे बच्चे लावारिस हालत में घूम रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर बभनान चौकी प्रभारी अरविद कुमार यादव पहुंचे। बच्चों से उनके गांव और घर के बारे में पूछा लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रहे थे। मासूम बच्चों को पुलिस लेकर चौकी पर चली गई। चौकी प्रभारी ने बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लोगों से बच्चों को पहचानने व उनके परिजनों के संबंध में जानकारी देने का अनुरोध किया। उनका यह प्रयास रंग लाया। बच्चों के पिता संजय कुमार निवासी वार्ड नंबर नौ, दीनदयाल नगर, नगर पंचायत बभनान थाना गौर ने पुलिस से संपर्क किया। मौके पर पहुंचे पिता से पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी