खौलते दूध में गिरने से मासूम झुलसा
खौलते दूध में गिरने से मासूम झुलसा
मासूम की हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सक ने लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
Publish Date:Tue, 11 Aug 2020 10:24 PM (IST) Author: Jagran
बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव में मंगलवार को खौलते दूध के भगौने में गिरने से पांच वर्षीय मासूम गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां मासूम की हालत नाजुक देखते हुये चिकित्सक ने लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। रानीपुर गांव निवासी इंद्रराम यादव दूध का व्यापार करते हैं। उनकी बेटी अपने बेटे आदर्श के साथ मायके आई थी। परिवार वालों के अनुसार दोपहर को खेलते समय वह भगौने में उबल रहे दूध में गिर गया।