ग्राम पंचायत दुबौलिया में आरओ प्लांट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ग्राम पुरस्कार योजना में मिले धन से लगा आरओ प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:09 PM (IST)
ग्राम पंचायत दुबौलिया में आरओ प्लांट का शुभारंभ
ग्राम पंचायत दुबौलिया में आरओ प्लांट का शुभारंभ

बस्ती: क्षेत्र के दुबौलिया ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री ग्राम पुरस्कार योजना के तहत मिले पांच लाख रुपये की धनराशि से लगे आरओ प्लांट का बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुभारंभ किया गया। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा और लोगों की सेहत भी सुधरेगी।

प्लांट का शुभारंभ करते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी मनोज यादव ने कहा कि इस आरओ प्लांट का उद्देश्य पूरे ग्राम पंचायत को शुद्ध जल हर समय उपलब्ध कराने की है। गांव मे होने वाले शादी विवाह में अब लोगों को पानी बाहर से लाने की जरूरत नहीं रहेगी। एक हजार लीटर क्षमता वाले इस प्लांट से ग्राम पंचायत के अलावा दूसरे गांव के लोगों को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। बाजार से कम शुल्क पर अन्य लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा।

इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय, आशुतोष पाल , दिनेश शुक्ल, मुन्ना शास्त्री, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल सिंह, ग्राम प्रधान महिमा सिंह, राजबहादुर सिंह, सरदार अहमद, दिलीप यादव , प्रवीन , उदय नरायन सिंह , जसवंत सिंह, अनुप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी