आइजी ने देखी रुधौली थाने की व्यवस्था, दिए जरूरी निर्देश

आइजी ने थाने के रजिस्टर नंबर आठ अपराध रजिस्टर बीट सूचना रजिस्टर फ्लाई सीट रजिस्टर चेक किया। इसके बाद कंप्यूटर कक्ष बंदीगृह कक्ष माल खाना कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 10:35 PM (IST)
आइजी ने देखी रुधौली थाने की व्यवस्था, दिए जरूरी निर्देश
आइजी ने देखी रुधौली थाने की व्यवस्था, दिए जरूरी निर्देश

बस्ती: आइजी अनिल कुमार राय ने मंगलवार को रुधौली थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने पर आइजी की गाड़ी देखते ही पुलिस कर्मी अपनी टोपी व वर्दी सही करते नजर आए।

आइजी ने थाने के रजिस्टर नंबर आठ ,अपराध रजिस्टर ,बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई सीट रजिस्टर चेक किया। इसके बाद कंप्यूटर कक्ष ,बंदीगृह कक्ष, माल खाना, कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। मुकदमे से संबंधित वाहनों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। आगंतुकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र को निर्देशित किया। पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने को कहा। इस मौके पर अवधेश राय, संजय तिवारी ,मनीष यादव, अशोक वर्मा, मनोरमा शर्मा,सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी