कर्मचारी हितों के लिए करता रहूंगा संघर्ष

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा है कि वह कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। इसके लिए वह हर कुर्बानी को तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:17 AM (IST)
कर्मचारी हितों के लिए करता रहूंगा संघर्ष
कर्मचारी हितों के लिए करता रहूंगा संघर्ष

बस्ती: उत्तर प्रदेश ग्राम विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा है कि वह कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। इसके लिए वह हर कुर्बानी को तैयार है।

सोमवार को विकास भवन में कर्मचारी संगठनों से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया और उम्मीद जताई की उनके प्रांतीय उपाध्यक्ष बनने के बाद संगठन को और मजबूती मिलेगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामअधार पाल ने कहा कि अजीत सिंह जुझारू कर्मचारी नेता हैं, उनके प्रांतीय पदाधिकारी बनने से बस्ती के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। वहीं ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिला महामंत्री मुकेश सोनकर ने कहा कि जिले में संगठन के एक प्रांतीय पदाधिकारी की उपस्थिति से आंदोलन को धार देने में मदद मिलेगी। सत्यनरायन चौधरी, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रताप नरायन, ओमप्रकाश, सज्जन उपाध्याय, दीपक कुमार, अमृतनाथ उपाध्याय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चंद्र कीर्ति गौतम, आशुतोष कुमार, आलोक कुमार चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी