होम आइसोलेशन के योग्य नहीं हैं,तभी जाएं अस्पताल

कोरोना काल में कोर्माबिड वालों को बरतनी होगी सावधानियां ज्यादा उम्र के लोगों के साथ ही कोमार्बिड का भर्ती होना जरूरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:23 PM (IST)
होम आइसोलेशन के योग्य नहीं हैं,तभी जाएं अस्पताल
होम आइसोलेशन के योग्य नहीं हैं,तभी जाएं अस्पताल

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यदि कोविड संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन के योग्य नहीं हैं तभी चिकित्सक उनको कोविड अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दे रहे हैं। होम आइसोलेशन संबंधित दिशा-निर्देश के अनुसार ज्यादा उम्र के लोगों व कोमार्बिड अर्थात शुगर, बीपी, कैंसर आदि गंभीर रोगों के मरीजों को सावधानियां बरतनी होगी। ऐसे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का अस्पताल में भर्ती किया जाना जरूरी है।

कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। एक व्यक्ति से दूसरे संक्रमित हो रहे हैं। इसकी चेन तोड़ने के लिए जहां बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है,वहीं कोविड जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है। जो लोग पाजिटिव मिल रहे हैं, उनका इलाज कराया जा रहा है। यह इलाज परिस्थितियों के अनुसार घर पर होम आइसोलेशन में और आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पताल में चल रहा है। इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) के नोडल अधिकारी डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि यह बीमारी इतनी घातक नहीं है कि सभी को अस्पताल में भर्ती होना पड़े। एक अनुमान के अनुसार 20 प्रतिशत लोगों को ही भर्ती होने की जरूरत होती है। 80 प्रतिशत लोग घर के अन्य लोगों से अलग-थलग रहकर तथा होम आइसोलेशन गाइड लाइन का पालन करके स्वस्थ हो सकते हैं।

---

होम आइसोलेशन के लिए यह जरूरी - कोरोना के मरीज के लिए अलग हवादार कमरा व शौचालय

- मरीज की 24 घंटे देखभाल के लिए एक व्यक्ति घर में हो

- मरीज में किसी अन्य बीमारी के गंभीर लक्षण न हों

---

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

- घर के अन्य सदस्यों से दूरी रखें, कमरे की खिड़कियां खुली रखें

- घरवालों से अलग शौचालय व बाथरूम का इस्तेमाल करें

- हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क लगाए, 6-8 घंटे में बदल दें।

- पेपर बैग में उतारे गए मास्क को रख दें, तीन दिन बाद ही कचरा पात्र में डालें

- साबुन व पानी से हाथों को 40 सेकंड तक अच्छी तरह से धोएं

- 70 प्रतिशत अल्कोहलयुक्त सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें

- हमेशा मास्क, रूमाल या कोहनी में खांसे या छीकें

- दिन में दो बार बुखार, आक्सीजन के स्तर की जांच करें

- पर्याप्त मात्रा में पानी, ताजा जूस, सूप व अन्य तरल पदार्थ लें

- ताजा फल, सब्जी व प्रोटीनयुक्त आहार ज्यादा लें, कार्बोहाइड्रेट कम लें

- आइसोलेशन के दौरान धूमपान, शराब व अन्य नशीली चीज का सेवन न करें

- पालतू जानवरों से दूर रहें

- चिकित्सक की सलाह का पालन करें, दवाइयां नियमित लें

- मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें

- एप पर 24 घंटे नोटिफिकेशन,लोकेशन ट्रैकिग व जीपीएस ट्रैकिग आन रखें

---

होम आइसोलेशन की अवधि होम आइसोलेशन शुरू होने के 14 दिनों के बाद अगर मरीज को आखिरी 10 दिनों में बुखार या अन्य कोई लक्षण नहीं है तो चिकित्सक की सलाह पर होम आइसोलेशन को समाप्त कर सकते हैं। होम आइसोलेशन समाप्त होने के बाद लैब जांच करवाने की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी