2065 हेक्टेयर में उद्यान विभाग लगाएगा सिचाई उपकरण

सिचाई उपकरण लेने पर पंजीकृत किसानों को सरकार दे रही है अनुदान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:48 PM (IST)
2065 हेक्टेयर में उद्यान विभाग लगाएगा सिचाई उपकरण
2065 हेक्टेयर में उद्यान विभाग लगाएगा सिचाई उपकरण

जागरण संवाददाता, बस्ती : उद्यान विभाग में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना में इस साल 2065 हेक्टेयर खेतिहर भूमि पर पोर्टेबुल और रेनगन स्प्रिंकलर लगवाए जाने की योजना है। किसानों को भी पोर्टेबुल, रेनगन, माइक्रो तथा मिनी स्प्रिंकलर विधि से सिचाई करने को विशेषज्ञ प्रेरित कर रहे हैं। सरकार उपकरणों पर लघु एवं सीमांत किसानों को 90 जबकि सामान्य किसानों को 80 फीसद अनुदान देगी।

कृषि के अलावा बागवानी से जुड़े किसानों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। औद्यानिक फसल के लिए 1235 हेक्टेयर में और कृषि फसल के लिए 830 हेक्टेयर में उपकरण लगवाने का लक्ष्य है। आम, अमरूद, पपीता, केला और गन्ना, आलू, सब्जी, औषधीय पौधे और फूल की खेती में यह उपकरण किसान लगवा सकेंगे। उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र चंद्र चौधरी ने बताया कि इस पद्धति से सिचाई काफी कारगर होती है। कम समय में बेहतर तरीके से सिचाई फसलों को होती है। जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मिनी स्प्रिंकलर पर 78395 व माइक्रो स्प्रिंकलर पर 54218 रुपये, पोर्टेबुल स्प्रिंकलर पर 20149 और रेनगन स्प्रिंकलर पर 31752 रुपये अनुदान दिया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी