आरोग्य मेले में जांची गई 2773 मरीजों की सेहत

डीएम ने ओड़वारा पीएचसी पर किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:25 PM (IST)
आरोग्य मेले में जांची गई 2773 मरीजों की सेहत
आरोग्य मेले में जांची गई 2773 मरीजों की सेहत

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों ने दूरदराज से पहुंचे 2773 मरीजों की सेहत जांची। मरीजों को निश्शुल्क दवा भी वितरित की गई, वहीं 168 लोगों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि मरीजों को शिविर में ओपीडी की सुविधा दी जा रही है। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, डा. एके कुशवाहा ने निरीक्षण किया।

मुंडेरवा संवाददाता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। डीएम ने चिकित्सा शिविर का जायजा लिया। मरीजों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। मरीजों को परामर्श और परिवार नियोजन के लिए काउंसलिग और कोविड जांच भी की गई। पांच बच्चे कुपोषित मिले। दो मरीजों को रेफर किया गया। डिप्टी सीएमओ डा. सीके वर्मा, डा. सूर्यप्रकाश, सुनील, डा. वंदना, डा. प्रियंका गुप्ता, फार्मासिस्ट जगदंबा चौधरी आदि मौजूद रहे। हर्रैया कार्यालय के अनुसार पीएचसी इंदौली में मेला लगा। डा. अनूप चौधरी ने मरीजों की सेहत जांची। 55 मरीज पंजीकृत हुए। पीएचसी सिकदरपुर में डा. अरुण मौर्य, डा. मनोज यादव, डा. शादाब खान, डा. मोहम्मद अयूब खान, डा. वंदना तिवारी, प्रीति पांडेय ने परामर्श दिए। पूजा सिंह, दीपिका पाल, अजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे। 114 मरीजों की जांच हुई। पीएचसी दुबौलिया, ललहवा चिलमा व विशेषरगंज में शिविर में मरीजों को परामर्श दिए गए। दुबौलिया में 68, बिशेषरगंज में 59 मरीजों की जांच हुई। डा. प्रणबीर सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, डा. इंद्रेश चौधरी, डा. तैयाबा गुलफाम, डा. डीके चौधरी, डा. बीरेंद्र सोनी, ध्रुवचंद्र आदि मौजूद रहे। रुधौली कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला मुगरहा, डुमरी, दयानगर, पैडा में लगा। डा. संजय कुमार, डा. देवेंद्र कुमार, डा. अनिल कुमार मौर्य ने मरीजों को परामर्श दिए। ओमप्रकाश, अनुपम, पुष्पादेवी, सुरैया आलम, चंदा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी