स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में धन्वन्तरि सभागार का किया लोकार्पण

जीवन में सभी चिकित्सा पद्धतियों का अपना विशेष महत्व है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। धन्वन्तरि सभागार परस्पर संवाद और सेवा कार्य के लिये उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी सदर विधायक दयाराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:11 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में धन्वन्तरि सभागार का किया लोकार्पण
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में धन्वन्तरि सभागार का किया लोकार्पण

बस्ती : राज्य सरकार आम आदमी तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। जमीनी धरातल पर इसके लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। ये बातें प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला चिकित्सालय के परिसर में नव निर्मित धन्वन्तरि सभागार का लोकार्पण करते हुए कही।

कहा कि जीवन में सभी चिकित्सा पद्धतियों का अपना विशेष महत्व है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। धन्वन्तरि सभागार परस्पर संवाद और सेवा कार्य के लिये उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सदर विधायक दयाराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने जिला अस्पताल में रैन बसेरा और सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। प्रमुख अधीक्षक डा. आलोक वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री को जिला अस्पताल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन आयुष चिकित्साधिकारी डा. वीके वर्मा और आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित डा. वीके वर्मा इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल सांइस बसुआपार एवं पटेल एसएमएच हास्पिटल गोटवा के फार्मासिस्ट और जेएनएम छात्रों से सीधा संवाद बनाया। कहा कि आप लोग स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति करें। नए अस्पतालों, मेडिकल कालेजों के खुलने से अवसर लगातार बढ़ेंगे। सरकार चिकित्सा क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। अब गांव, गरीबों के बच्चे में डाक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट बनकर देश, प्रदेश की सेवा में योगदान कर सकेंगे। प्रमुख अधीक्षक डा. आलोक वर्मा ने अस्पताल की समस्याओं, आवश्यकताओं से परिचित कराया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आवश्यकताओं के संबंध में पत्र भेजें, समाधान कराया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा. स्नेहिल परिमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसैन, डा. सीके वर्मा, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, डा. एके कुशवाहा, डा. राम प्रकाश, डा. वीपी यादव, डा. अवधेश चौबे, डा. एसएस कन्नौजिया, डा. आलोक पांडेय, डा. रामजी सोनी, डा. विजय तिवारी, आदित्य उपाध्याय, जिला डाटा मैनेजर विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी