मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 2340 मरीजों की जांची गई सेहत

चिकित्सा शिविर में 263 मरीजों की कोरोना जांच को लिए सैंपल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:53 PM (IST)
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 2340 मरीजों की जांची गई सेहत
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 2340 मरीजों की जांची गई सेहत

जागरण टीम बस्ती : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर आयोजित हुआ। शिविर में दूरदराज से पहले 2340 मरीजों को परामर्श दिया गया। यहां 263 मरीजों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिए गए। वहीं 88 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए। जांच के दौरान 21 मरीजों में गंभीर लक्षण मिलने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। मेले में निश्शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया, डा. एके कुशवाहा ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मंझरिया पीएचसी से मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, नई पहल किट के लिए प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर जरूर लेकर आएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जन आरोग्य मेले में पोषाहार का वितरण करेंगी। एसीएमओ डा. सीके वर्मा, चिकित्साधिकारी डा. बृजेश चौहान, डा. नीरज त्रिपाठी, डा. रमाकांत द्विवेदी, डा. दीपक यादव, फार्मासिस्ट सत्येंद्र गुप्ता, एलटी0 सत्या सिंह, सीएचओ शुचि मौजूद रहे। हर्रैया कार्यालय के अनुसार पीएचसी काशीपुर में आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। डा. नंदलाल यादव ने परामर्श दिया। फार्मासिस्ट जग्गनाथ पांडेय ने मरीजों को दवाएं वितरण किया। दुबौलिया, ललहवा चिलमा व विशेषरगंज पीएचसी पर चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की। दुबौलिया में 41, विशेषरगंज में 60, चिलमा में 36 मरीजों की जांच हुई। डा. प्रणबीर सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, डा. डीके चौधरी मौजूद रहे। कुदरहा संवाददाता के अनुसार पीएचसी कुदरहा में आयोजित आरोग्य मेले में 24 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। भाजपा नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने शिविर का शुभारंभ किए। आयुष्मान मित्र साधना अग्रहरी ने 13 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. फैज वारिस, डा. प्रियंका, फार्मासिस्ट जेपी चौधरी, एचईओ हरि गोविद द्विवेदी, पवन सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुड़िया आदि मौजूद रहे। देईसाड़ संवाददाता के अनुसार पीएचसी बनकटी में महादेवा विधायक रवि सोनकर ने मेले का शुभारंभ किया। अव्यवस्था पर सुधार के निर्देश दिए। 81 मरीजों की जांच हुई। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। दवाओं की उपलब्धता देखी। सांसद प्रतिनिधि रविचंद्र पांडेय, वीरेंद्र बहादुर पाल, विवेकानंद शुक्ल, डा. धर्मेंद्र चौधरी, डा. राजेश कुमार, रमेश अग्रहरी, डा. रवि कुमार, सीडीपीओ अनुराधा पांडेय, फार्मासिस्ट पीसी पांडेय, अखिलेश शुक्ल, चंदन त्रिपाठी, प्रभात त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी