चौपाल में सरकार की गिनाई उपलब्धियां

मुख्य अतिथि वार्ड प्रभारी सत्येंद्र सिंह भोलू ने कहा कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जितनी योजनाएं हैं वह आमजन तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जा रहा है। गांव के गरीबों को पक्का मकान शौचालय दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 11:55 PM (IST)
चौपाल में सरकार की गिनाई उपलब्धियां
चौपाल में सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बस्ती : सरकार के चार साल पूरा होने पर मंगलवार को परशुरामपुर के मिश्रौलियाधीश प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ रामरेखा सरोज ने की।

मुख्य अतिथि वार्ड प्रभारी सत्येंद्र सिंह भोलू ने कहा कि सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जितनी योजनाएं हैं वह आमजन तक पहुंचे ऐसा प्रयास किया जा रहा है। गांव के गरीबों को पक्का मकान, शौचालय दिया जा रहा है। गैस कनेक्शन पहले ही बांटा जा चुका है। महिलाएं व युवक कौशल विकास योजना से जुड़कर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर स्वयं समूह बनाकर अपना व्यवसाय कर रही हैं। खंड विकास अधिकारी ने ने विकास क्षेत्र की उपलब्धियों गिनाईं। जिला पंचायत के अनिल कुमार, आईटीआई के अनुदेशक रामकुमार वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी तौफीक अहमद ने भी अपने विचार रखे। मंडल अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष व वार्ड संयोजक द्वितीय बृजेश मिश्रा, संतोष गौतम बूथ अध्यक्ष, राजन मिश्रा, शालनी, रेनू, सुषमा वर्मा, रागिनी, पल्लवी मौजूद रहे।

रक्तदान पुनीत कार्य जीवन बचाने में सहायक

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती के तत्वाधान में एवं भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से मंगलवार को एक मैरिज हाल में चौरीचौरा महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया गया।

भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर का उद्घाटन न्यायाधीश कुंअर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया। न्यायाधीश ने भगत सिंह के जीवन एवं उनके संघर्षों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि रक्तदान करना महादान करने के बराबर होता है। युवकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान आनंद मोहन मिश्र, गुफरान सिद्दीकी, विक्रम सिंह पटेल, अमर सिंह पटेल, सुरेंद्र पाल, रितेश बरनवाल, शशांक सोनी, आशुतोष पांडे, आदित्य गुप्ता, इंद्रदीप सिंह, मनदीप सिंह, प्रवीण अग्रवाल, सौम्या, अर्चित डिडवानी, आनंद गौरव शुक्ला, राहुल शुक्ला,अवनींद्र पांडे, गुलाब चंद्र, सरदार सिमरन मान सिंह, रामजी पांडेय, धर्मपाल सिंह, सनोज निषाद ने रक्तदान किया।

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा, कुलवेंद्र सिंह सचिव रेड क्रास सोसाइटी, चित्रांश क्लब बस्ती की प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी