ज्ञान, कर्म और भक्ति मार्ग से मिलते हैं भगवान

जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा कथा पंडाल बनकटी के भरवलिया में विष्णु महायज्ञ एंव श्रीराम कथा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:31 PM (IST)
ज्ञान, कर्म और भक्ति मार्ग से मिलते हैं भगवान
ज्ञान, कर्म और भक्ति मार्ग से मिलते हैं भगवान

जागरण संवाददाता देईसांड़, बस्ती : बनकटी के भरवलिया में चल रहे नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ व रामलीला कार्यक्रम के अंतिम दिन बुधवार को कथाव्यास शांतनु महाराज ने श्रद्धालुओं को भरत मिलाप और राम के राज्याभिषेक की कथा सुनाई। श्रीराम के प्रति भरत की भक्ति को रुदन भक्ति बताते हुए कहा कि ज्ञान, कर्म और भक्ति मार्ग से भगवान को प्राप्त किया जा सकता है। भक्ति मार्ग का रुदन मार्ग ही एक ऐसा मार्ग है जिससे कोई भी भक्त प्रभु की भक्ति को प्रकट कर सकता है। कथा को विस्तार देते हुए कहा कि जिस प्रकार बच्चे के रोने पर रोटियां सेंक रही मां काम छोड़कर बच्चे को गोद में उठा लेती है ठीक उसी प्रकार प्रभु भी भक्त के रुदन पर उसके सभी कष्ट हर लेते हैं। भगवान राम के राज्याभिषेक की कथा के दौरान भए राम राजा सिया महारानी व सीता राम सीता तथा जयश्री राम के जयकारे लगने लगे। कथा व्यास पर पुष्प वर्षा करते हुए राम के राज्याभिषेक की खुशी मनाई गई और श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठाकर राजा राम राम राम, सीता राम राम राम का गायन किया। आयोजक बब्बू पाल ने बताया कि गुरुवार को होने वाले भंडारे में प्रसाद की व्यवस्था की गई है, इसमें सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासी शामिल होंगे।

इस मौके पर डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष, विभाग प्रचारक लालजी, स्नेहलता पाल, पूजा पाल, वीरेंद्र बहादुर पाल, विक्की पाल, दिनेश पाल, जिपंस अशोक पाल, शिव कुमार पाल, हेमंत जायसवाल, जयबक्श पाल, प्रकाश पाल, गुधुन पाल, गुड्डू पाल, कृष्ण चंद्र सिंह, नवीन पाल, कृष्णा पाल, सुग्रीव पाल, सन्नी पाल, सत्येंद्र पाल,विवेकानंद शुक्ल,अंकित पांडेय, रविचंद पांडेय, अली हुसैन, अनवर शाह, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी