सड़क किनारे डंप हो रहा कूड़ा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह ने स्थानीय समस्याओं से पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि आम जन मानस को यह महसूस होना चाहिये कि जिला पंचायत उनके साथ है। विकास कार्य इस तरह कराये जाएं कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आये।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:06 PM (IST)
सड़क किनारे डंप हो रहा कूड़ा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी
सड़क किनारे डंप हो रहा कूड़ा, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

बस्ती: बभनान -गौर मार्ग पर नवीन फल सब्जी मंडी के समीप नगर पंचायत का कूड़ा डंप हो रहा है। जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत बभनान के कुल 11 वार्ड में प्रतिदिन करीब 3.50 टन कूड़ा निकलता है। पहले तो यह कूड़ा गोंडा जनपद के हिस्से में पडने वाले एक गड्ढे में निस्तारित किया जाता था। मौजूदा समय में सारा कूड़ा नगर पंचायत बभनान के पटेल नगर में बभनान- गौर मार्ग पर सड़क से सटे किनारे निस्तारित कर दिया जा रहा है। यहां से राहगीर जब साइकिल, मोटरसाइकिल या पैदल गुजरते हैं व तेज हवा चलती है तो कूड़ा उड़कर राहगीरों के ऊपर पड़ता है। ऐसे में राहगीर नगर पंचायत को जमकर कोसते नजर आते हैं। यही नहीं जहां कूड़ा डंप किया जा रहा है वहां आसपास आबादी भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा समय में बरसात के पानी से कूड़े में सड़न हो रहा है। कूड़े से उठ रहा दुर्गंध जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं यहां अब संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। और तो और व्यापारी भी सड़ी सब्जियों को इन्हीं कूड़ों में फेंक देते हैं, जिससे मुश्किलें और बढ़ गई है। नगर पंचायत बभनान के अधिशासी अधिकारी रमेश गुप्ता ने कहा कि कूड़ा निस्तारित करने के लिए अन्यत्र जगह खोजी जा रही है, शीघ्र ही दूसरे जगह कूड़े का निस्तारण किया जाएगा ।

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देगी जिला पंचायत

आलोक आंबेडकर बुद्ध विहार नरखोरिया सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उनका पूरा प्रयास होगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत की ओर से विकास कार्यों को गति दी जाए।

ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह ने स्थानीय समस्याओं से पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि आम जन मानस को यह महसूस होना चाहिये कि जिला पंचायत उनके साथ है। विकास कार्य इस तरह कराये जाएं कि लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आये।

आलोक आंबेडकर बुद्ध विहार नरखोरिया सेवा समिति के अध्यक्ष फूलचन्द गौतम ने आभार ज्ञापन करते हुये मूल भूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान दिलाया।

मीडिया प्रभारी अमर सोनी,जयेश प्रताप जायसवाल, विधायक संजय प्रताप के प्रतिनिधि मनोज सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश चौधरी, मिश्री लाल गौतम, श्याम सुन्दर गौतम, हरीराम गौतम, प्रदीप चौधरी, आकाश चौधरी, मेहर चौधरी, रजनीश चौधरी, दीपक रावत, अमर सोनकर, राकेश सिंह, अनिल सिंह, धर्मदेव चौधरी, रिखई चौधरी, निसार, सत्य प्रकाश सोनी, राधेश्याम, गंगाराम चौधरी के साथ ही स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी