पायलट प्रोजेक्ट में शामिल बस्ती के चार एफआरयू,स्टाफ नर्सें हुईं प्रशिक्षित

स्टेट से आई यूनीसेफ की टीम जिले में चल रहे एफआरयू जिला अस्पताल सीएचसी हर्रैया रुधौली व भानपुर के स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दे रही है। पहले दिन सोमवार को महिला अस्पताल के सभी स्टाफ नर्स को फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) व मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एमआइएस) एप चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीके वर्मा ने कहा कि प्रदेश के चिह्नित 417 एफआरयू संचालित हैं इसमें बस्ती के चार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:32 PM (IST)
पायलट प्रोजेक्ट में शामिल बस्ती के चार एफआरयू,स्टाफ नर्सें हुईं प्रशिक्षित
पायलट प्रोजेक्ट में शामिल बस्ती के चार एफआरयू,स्टाफ नर्सें हुईं प्रशिक्षित

बस्ती : प्रदेश के सभी 75 जिलों में फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एमआइएस) योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया जा रहा है। पहले चरण में बस्ती व वाराणसी जिले को शामिल किया गया है। बस्ती में चार अस्पताल को एफआरयू में शामिल किया गया है। यहां एप लांच किया जाएगा और एप पर हर प्रसव संबंधी जानकारी दी जाएगी। इससे आनलाइन मानिटरिग में आसानी होगी साथ ही अधिकारी कभी भी,कहीं से जिले में प्रसव की स्थिति जान सकेंगे। एप चलाने के लिए सोमवार को महिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

स्टेट से आई यूनीसेफ की टीम जिले में चल रहे एफआरयू जिला अस्पताल, सीएचसी हर्रैया, रुधौली व भानपुर के स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दे रही है। पहले दिन सोमवार को महिला अस्पताल के सभी स्टाफ नर्स को फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) व मैनेजमेंट इंफारमेशन सिस्टम (एमआइएस) एप चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीके वर्मा ने कहा कि प्रदेश के चिह्नित 417 एफआरयू संचालित हैं, इसमें बस्ती के चार हैं। सभी एफआरयू में एप के जरिये प्रसव कक्ष में हो रहे प्रसव की सूचना राज्य स्तर तक भेजी जाएगी। इस एप के संचालन से प्रसव दर में सुधार होगा। मंडलीय पर्यवेक्षण अधिकारी यूनीसेफ सुरेंद्र शुक्ल, स्टेट प्रतिनिधि डा. प्रशांत ने सभी स्टाफ नर्स को मोबाइल पर एप डाउनलोड करके एफआरयू एमआइएस फीडिग के बारे में जानकारी दी। स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह ने सभी स्टाफ नर्स के मोबाइल में एप इंस्टाल करके एप चलाने के बारे में बताया। डा. श्वेताभ, जिला परामर्शदाता मातृ स्वास्थ्य राज कुमार, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, महिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. सुरेंद्र यादव, डा. पीके श्रीवास्तव, मैट्रन बीना तिवारी, सोनावती मौर्य, चंद्रकली, पूजा भारती, सुमन रानी, नीता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी