नूर अली की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

कहीं भागने की फिराक में थे आरोपित नर्थरी तिराहे से पुलिस ने पकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:35 PM (IST)
नूर अली की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार
नूर अली की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती : गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडों से हमला कर नूर अली को मौत के घाट उतार देने के मामले में गौर पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल 13 और लोगों के नाम प्रकाश में आया है। हालांकि पुलिस उनका नाम बताने से अभी इंकार कर रही है। पुलिस को सूचना मिली कि नूर अली हत्याकांड में शामिल रंकू राजभर, रोहित राजभर, मुकेश वर्मा व सोमई वर्मा पैकोलिया शिवा घाट मार्ग पर स्थित नर्थरी तिराहे पर मौजूद हैं। वह कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पाते ही गौर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस देख आरोपित भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया। शनिवार की सुबह धोबहिया गांव के बच्चे पड़ोसी गांव बेलहिया के एक बाग में बकरी चराने गए। बेलहिया गांव निवासी मुकेश बाग में बकरियों को देखा तो बकरियों को बाग से निकालने की बात कर उनको भगाने लगा। बकरी चराने वाले बच्चों ने जब इसकी जानकारी अपने स्वजन को दी। उसके स्वजन गांव के लोगों को लेकर वहां पहुंच गए। परिजनों को आता देख मुकेश शोर मचाने लगा इतने में बेलहिया गाव के भी दर्जनभर से अधिक लोग मुकेश के पक्ष में लाठी-डंडे लेकर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। घटना में धोबहिया गांव के 37 वर्षीय नूर अली पुत्र दिलबहार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में दिवंगत के भाई गुलाम हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने मुकेश, रंकू, सोमई, रोहित सहित पांच नामजद सहित अन्य कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी बीच चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। थाना अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल 13 और लोगों का नाम प्रकाश में आया है। शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा । गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव, उपनिरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, विजयकांत यादव, एजाज अहमद, कमलेश गौड़, मुख्य आरक्षी राजेश्वर सिंह, आरक्षी विरेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा, मनोज यादव शामिल रहे। बेलहिया गांव में पसरा सन्नाटा, घर छोड़कर ग्रामीण फरार

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती : गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में बकरी चराने को लेकर दो गांवों के बीच हुए खूनी संघर्ष में धोबिया गांव के नूर अली की मौत के बाद बेलहिया गांव के अधिकांश लोग घर छोड़ फरार हो गए हैं। जिसके चलते गांव में सन्नाटा पसरा है। हालांकि दो गांव का मामला होने के चलते शांति व्यवस्था में कोई खलल न पड़े इसके लिए गांव में दूसरे दिन भी पीएससी कैंप कर रही है। जबकि पुलिसिया कार्रवाई से डरे हुए लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मामले में पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के चलते ग्रामीणों को आशंका है कि अज्ञात में कहीं उनका भी नाम न आ जाए। हालांकि मामले में घटना के दूसरे दिन पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए लोगों ने घटना में शामिल 13 अन्य लोगों का नाम बताया है। अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष बेलहिया गांव के भी कुछ लोग घायल हुए हैं पर हत्या के मामले में नामजद होने के भय से ग्रामीणों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे थाने पर जाकर क्रास केस दर्ज करा सके। थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि दूसरे पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी