चौबीस घंटे बाद नदी में मिला युवती का शव

युवती शुक्रवार को घर से हुई थी गायब सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली गांव की घटना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:56 PM (IST)
चौबीस घंटे बाद नदी में मिला युवती का शव
चौबीस घंटे बाद नदी में मिला युवती का शव

जागरण संवाददाता, भानपुर, बस्ती : सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के टोला यादव पुरवा की रहने वाली 19 वर्षीय सावित्री पुत्री सीताराम का शव शनिवार की दोपहर गांव से लगभग 500 मीटर दूर कुआनो नदी में मिला। युवती शुक्रवार को दोपहर अचानक घर से गायब हो गई थी। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो नदी के किनारे उसका चप्पल मिला। ऐसे में परिवारीजन को अनहोनी की आशंका सताने लगी। कुछ लोगों की मदद से नदी में उसकी तलाश भी कराई गई, मगर कुछ पता नहीं चल सका। थक हार कर युवती के पिता ने इसकी सूचना सोनहा पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोरों के साथ शनिवार को पुलिस ने नदी में युवती की तलाश शुरू कराई तो कुछ देर बाद उसका शव बरामद हुआ। किशोरी 10वीं की छात्रा थी। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में परिवारवालों से पूछताछ की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवती के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में मुकदमा

जागरण संवाददाता, पैकोलिया, बस्ती : गलत नियत से एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ छेड़खानी करने तथा रोकने पर पति की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। थानाक्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने पैकोलिया पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 11 अप्रैल की शाम वह घर से पश्चिम तरफ तलैया के पास पति के साथ गेहूं की मड़ाई करा रही थी। मड़ाई के बाद उसके पति बाइक से गेहूं की ढ़ुलाई करने लगे । जब वह गेहूं लेकर घर चले गए तो उसे अकेला देख गांव के मोनू मिश्रा खेत में पहुंच गए। गलत नियत से उसे तलैया के पास जबरदस्ती खींच ले गए। शोर मचाने पर उसके पति भी पहुंच गए। मोनू उसके पति को अपशब्द कहते हुए मारने पीटने लगा व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध छेड़खानी, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी