कुआनो नदी में मिला अज्ञात युवक का शव

ाहगीरों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। वाल्टरगंज व गौर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 12:14 AM (IST)
कुआनो नदी में मिला अज्ञात युवक का शव
कुआनो नदी में मिला अज्ञात युवक का शव

जासं टिनिच, बस्ती: वाल्टरगंज- गौर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित कुआनो नदी के वाराह क्षेत्र घाट पर गुरुवार की शाम एक युवक का शव नदी में उतराता दिखा। राहगीरों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। वाल्टरगंज व गौर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घंटे भर मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। युवक की उम्र करीब 25 वर्ष है। उसके शरीर पर लाल रंग का टीशर्ट व नीले रंग का पायजामा था। पुलिस शव के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। आग से चार रिहायशी छप्पर जला

जासं कलवारी,बस्ती : कलवारी थाना क्षेत्र के चरकैला गांव में गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे आग लगने से चार रिहायशी छप्पर जल गए। आग में एक मवेशी भी झुलस गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया। चरकैला गांव निवासी ढिल्लू के रिहायशी छप्पर में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद आग मोहन, सोहन व श्यामसुंदर के छप्पर तक पहुंच गई। आग से श्याम सुंदर का एक मवेशी भी झुलस गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दहेज में 15 लाख रुपये मांगने का आरोप, मुकदमा

जासं,बस्ती : मुंडेरवा थाना क्षेत्र के देवरियामाफी गांव के परमात्मा चौधरी की विवाहित पुत्री रीना ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी थाना क्षेत्र के कुढवा गांव में विजय पाल के साथ हुई है। आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज में 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपये न देने पर पति व ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति विजय पाल, ससुर राम नवल, सास राधिका, जेठ रामपाल सहित नौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना उप निरीक्षक शशिकांत को सौंपी गई है। बाइक चोरी के मामले में अज्ञात पर मुकदमा

जासं, बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकौरा बक्श मोहल्ले से एक अप्रैल को चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित स्वप्निल गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह पिकौरा बक्श मोहल्ले में मेडिकल सेंटर के सामने खड़ी उनकी बाइक को किसी ने उड़ा दिया। बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर मुकदमा

जासं, बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव में पंचायत चुनाव को लेकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए समर्थकों व परिवारीजन के साथ बिना अनुमति के कार्यक्रम करना महंगा पड़ गया। चौकी प्रभारी असनहरा विनय कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लैश मोहम्मद, मोहन, रामजीत, जमालू प्रसाद, वंशराज, राम प्रकाश, राहुल, महेंद्र कुमार यादव निवासी अहिरौली के अलावा 30-35 व्यक्ति अन्य नाम पता अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इच्छा के विरुद्ध गर्भपात कराने पर मुकदमा

जासं, पुरानी बस्ती : पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अमौली गांव में ब्याही एक महिला पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव के आशीष कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था। अक्टूबर 2019 में उसने एक पुत्री को जन्म दिया, जिसकी पांच दिन बाद मृत्यु हो गई। आरोप लगाया कि दोबारा जब वह गर्भवती हुई तो उसके पेट में पल रहे तीन माह के बच्चे को उसकी इच्छा के विरुद्ध दवा खिला कर गर्भपात करा दिया गया। बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति आशीष कुमार, ससुर नेवास व सास सुभावती के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी