सहकारी बैंक के सभापति के लिए सपा और भाजपा में जोर आजमाइश शुरू

रिटर्निंग अफसर अपर उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने बताया कि बस्ती जिला सहकारी बैंक लि.की प्रबंध कमेटी के 12 सदस्य पद के लिए बारह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 को नाम वापसी की तिथि तय है। मतदान न होने की स्थिति में इसी दिन निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:31 PM (IST)
सहकारी बैंक के सभापति के लिए सपा और भाजपा में जोर आजमाइश शुरू
सहकारी बैंक के सभापति के लिए सपा और भाजपा में जोर आजमाइश शुरू

बस्ती: भाजपा और सपा में जिला सहकारी बैंक के सभापति के लिए जोर आजमाइश शुरू हो गई है। भाजपा ने राजेंद्र नाथ तिवारी को प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा ने सभापति की पत्नी उर्मिला देवी पर दांव लगाया है। हार जीत का फैसला 28 सितंबर को होगा। इससे पहले 23 सितंबर को बैंक की प्रबंध कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है। सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सदस्य पद के लिए बारह लोगों ने नामांकन किया।

प्रबंध कमेटी के सदस्य पद के नामांकन के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी,विधायक संजय प्रताप जायसवाल,दयाराम चौधरी,रवि सोनकर,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल सहित प्रमुख पदाधिकारी बैंक परिसर के बाहर जमे रहे। सदस्य के कुल 14 पद हैं। 12 सदस्यों का चुनाव होना है जबकि दो सदस्य डीआर कोआपरेटिव नामित करेंगे। इस तरह यह चौदह सदस्य बैंक के सभापति का चुनाव करेंगे। दो दिन पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए बैंक के सभापति राम केवल यादव ने सदस्य के पद के चुनाव में अपनी पत्नी उर्मिला यादव को मैदान में उतारा है। सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव में भाजपा पुलिस,प्रशासन का दुरूपयोग कर रही है।

सदस्य पद के लिए इन्होंने किया नामांकन

बस्ती सदर से राजेंद्र नाथ तिवारी,दुबौलिया से वीरेंद्र प्रताप सिंह,गौर से शत्रुघ्न पाल,नाथनगर से हरिश्चंद्र,कप्तानगंज से सुनील कुमार,कुदरहा से हमीरपाल,रामनगर से रंजीश कुमार,परशुरामपुर से शिव कुमार,साऊंघाट से उर्मिला यादव,बैंकिग प्रबंधन क्षेत्र से अमित प्रताप सिंह,विधि क्षेत्र से अजय पांडेय और विशेष क्षेत्र (महिला) श्रीमती सुधा ने नामांकन किया है। 23 को घोषित होगी निर्वाचित सदस्यों की सूची

रिटर्निंग अफसर अपर उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा ने बताया कि बस्ती जिला सहकारी बैंक लि.की प्रबंध कमेटी के 12 सदस्य पद के लिए बारह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 को नाम वापसी की तिथि तय है। मतदान न होने की स्थिति में इसी दिन निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों की घोषणा कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी