पूर्ति निरीक्षक के आश्वासन पर शुरू हुआ खाद्यान्न का उठान

डोर स्टेप डिलेवरी, बकाया भाड़ा और 30 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर आंदोलित कोटेदार शनिवार को शांत हुए। पूर्ति निरीक्षक बनकटी ने आश्वासन दिया कि पिछले माह का बकाया भाड़ा भुगतान शीघ्र दिलाया जाएगा। इसके बाद कोटेदार अक्टूबर माह के खाद्यान्न का उठान और वितरण करने पर राजी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:53 PM (IST)
पूर्ति निरीक्षक के आश्वासन पर शुरू हुआ खाद्यान्न का उठान
पूर्ति निरीक्षक के आश्वासन पर शुरू हुआ खाद्यान्न का उठान

बस्ती : डोर स्टेप डिलेवरी, बकाया भाड़ा और 30 हजार रुपये मानदेय की मांग को लेकर आंदोलित कोटेदार शनिवार को शांत हुए। पूर्ति निरीक्षक बनकटी ने आश्वासन दिया कि पिछले माह का बकाया भाड़ा भुगतान शीघ्र दिलाया जाएगा। इसके बाद कोटेदार अक्टूबर माह के खाद्यान्न का उठान और वितरण करने पर राजी हो गए। कोटेदारों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर 24 सितंबर को दिल्ली में कोटेदार संघ जेल भरो आंदोलन करेगा। शुक्रवार को सिकरा बरगाह स्थित पूर्ति विभाग के गोदाम पर बनकटी ब्लाक के सभी कोटेदारों ने एक मांग पत्र वरिष्ठ विपणन निरीक्षक अजीत ¨सह को दिया था। जिसमें शिकायत थी कि बोरियों में अनाज कम रहता है। खाद्यान्न गांव तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं मिलता। अक्टूबर माह के खाद्यान्न के उठान न करने की चेतावनी दी गई। अगले दिन पूर्ति निरीक्षक पंकज शाही सिकरा बरगाह स्थिति गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने कोटेदारों से ज्ञापन लेते हुए बकाए भाड़े के भुगतान का आश्वासन दिया। तब जाकर खाद्यान्न उठाने पर कोटेदार राजी हुए।

chat bot
आपका साथी