कोरोना से पांच लोगों की मौत, 163 मिले पाजिटिव, 170 हुए स्वस्थ

अभी भी 3995 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत अब तक 7479 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:59 PM (IST)
कोरोना से पांच लोगों की मौत, 163 मिले पाजिटिव, 170 हुए स्वस्थ
कोरोना से पांच लोगों की मौत, 163 मिले पाजिटिव, 170 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा है। बुधवार को 170 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। 1699 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 1536 निगेटिव जबकि 163 नए पाजिटिव पाए गए। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9337 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई है। हालांकि संक्रमितों की रिकवरी दर बढ़ने से राहत है।

सीएमओ डा. अनूप कुमार के अनुसार सक्रिय मरीजों की कुल संख्या अब घटकर 1676 पहुंच गई है। इसमें 1190 सक्रिय मरीज बस्ती जिले के शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक 7479 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी 3995 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। बताया कि जो संक्रमित मिले हैं और उनमें लक्षण दिख रहा था उन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली के एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष अन्य मरीजों को आश्रय स्थल डूडा बस्ती में भेजा गया है। कुछ मरीजों की सहमति और चिकित्सकों के परामर्श पर उन्हें होम आइसोलेट में रखा गया है। जो संक्रमित मिले हैं उसमें कई लोग विभागीय कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य मरीज शहर के विभिन्न मोहल्ले व विभिन्न ब्लाकों के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 182 हो गई है। मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. जीएम शुक्ल के अनुसार जिन पांच लोगों की मौत हुई है उसमें बस्ती जिले के तीन जबकि एक-एक मृतक संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर के हैं। ये सभी मेडिकल कालेज के एल-टू अस्पताल में भर्ती थे। सीएमएस ने बताया कि शव को परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया है। वहीं सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक चार लाख 40 हजार 85 नमूने लिए जा चुके हैं। इसमें चार लाख 36 हजार 90 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें चार लाख 26 हजार 753 निगेटिव मिले हैं। बुधवार को कोरोना जांच के लिए विभिन्न स्वास्थ्य टीमों की ओर से शहर और गांव में 1936 नमूने लिए गए।

chat bot
आपका साथी