मुआवजे की मांग को लेकर विधायक से मिले किसान

विधायक प्रभावित किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रभारी मंत्री से सोमवार को मुलाकात करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:33 PM (IST)
मुआवजे की मांग को लेकर विधायक से मिले किसान
मुआवजे की मांग को लेकर विधायक से मिले किसान

जासं,कलवारी, बस्ती :

रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित किसान रविवार को जमीन मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर रविवार विधायक रवि सोनकर के पास पहुंचे। विधायक ने प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में किसानों की समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि वह प्रभावित किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रभारी मंत्री से सोमवार को मुलाकात करेंगे।

गांव के किसान वेद प्रकाश सिंह, हरिश्चद्र त्रिपाठी, हरीश चौबे, राजेश सिंह, संतोष सिंह, जटाशंकर उपाध्याय , राम धीरज यादव, राम भवन, राम केवल, सूर्यनारायण गुप्ता ने कहा कि कार्यदायी संस्था उन लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर सड़क निर्माण करा रही है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर एनएचआइ के अधिकारियों तक से की गई, लेकिन किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया। मोहंती दुबे, श्रुति अग्रहरी, अभिषेक सिंह, आनंद दुबे, अजय दुबे, डा. केपी मिश्र, प्रेम प्रकाश चौधरी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी