ब्लाक कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बस्ती: दुबौलिया ब्लाक में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप श्रीवास्तव के अपहरण के मामले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 11:37 PM (IST)
ब्लाक कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
ब्लाक कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बस्ती: दुबौलिया ब्लाक में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप श्रीवास्तव के अपहरण के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज कर्मचारियों ने शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले विभिन्न ब्लाकों में धरना प्रदर्शन किया।

सल्टौआ ब्लाक में धरना का नेतृत्व संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत नवनीत मिश्र, बालेंद्र पांडेय, नरेंद्र दत्त शर्मा, रामराज, जितेंद्र ¨सह, सुरेंद्र राव, शिवबहादुर, अनिल चौधरी, अजय कन्नौजिया, अजय चौधरी, महेश पांडेय, मायावती त्रिपाठी, शालिनी त्रिपाठी, प्रमिला, चंद्रभान, राजन चौधरी, दिनेश कुमार, दधीचि चंद श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मोहनलाल, मंशाराम, राकेश आदि मौजूद रहे।

रुधौली ब्लाक मुख्यालय पर भी ताला बंद कर कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सहजराम ,सीमा ¨सह ,जगदीश यादव ,राम दरस, राम सहाय, अर्जुन, महबूब अता, ननकू राम भारती, ,शिवशंकर, विजय चौधरी ,अंबिका प्रसाद ,मुकेश शर्मा, संतोष यादव, विजय यादव आदि मौजूद रहे।

कुदरहा ब्लॉक मुख्यालय पर कर्मचारियों ने बैठक कर विरोध दर्ज कराया। खंड विकास कार्यालय पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने की बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कलम बंद हड़ताल की चेतावनी दी। इस मौके पर कर्मचारी नेता मनोज यादव ,धन प्रकाश शुक्ल, अवधेश कुमार, प्रदीप गुप्ता, ²श्या ¨सह, विवेक कुमार, चित्र सेन, प्रमिला, दीपक श्रीवास्तव, दोस्त मोहम्मद, प्रशांत कुमार खरे, सोमेश कुमार, शिव कुमार आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी