आज से आंदोलन पर कर्मचारी, करेंगे कार्य बहिष्कार

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से बुधवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू किया जाएगा। कर्मचारी काम काज ठप कर अपने अपने कार्यालयों में सभा का आयोजन करेंगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 11:31 PM (IST)
आज से आंदोलन पर कर्मचारी, करेंगे कार्य बहिष्कार
आज से आंदोलन पर कर्मचारी, करेंगे कार्य बहिष्कार

बस्ती: कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की ओर से बुधवार से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू किया जाएगा। कर्मचारी काम काज ठप कर अपने अपने कार्यालयों में सभा का आयोजन करेंगे। कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना के बहाली की मांग को लेकर आंदोलित हैं। आंदोलन की कड़ी में वह 29 अगस्त से पहली सितंबर तक कार्यबहिष्कार कर कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करेंगे। आंदोलन की तैयारी को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा और संयोजक चंद्रिका ¨सह ने बैठक की। सभी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में कार्यबहिष्कार आंदोलन की सफलता के लिए प्रभावी भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया। तहसील अध्यक्षों को अपने अपनी तहसीलों में आंदोलन की सफलता के लिए पूरी ताकत लगाने को कहा गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री तौलू प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री शांतिभूषण त्रिपाठी, राजकीय वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पांडेय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री इजहारुल हक, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेश पाल, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय आर्य, कोषागार कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संतोष राव, रामसूरत यादव, राजेश कुमार यादव, संजय चौधरी, ओंकार यादव, गिरजेश श्रीवास्तव, रामशंकर चौधरी, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी