सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने धरना देकर मांगा हक

स्ती सिचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड कार्यालय पर धरना दिया। जनपद अध्यक्ष शीतल प्रसाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:06 AM (IST)
सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने धरना देकर मांगा हक
सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने धरना देकर मांगा हक

बस्ती : सिचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता नलकूप खंड कार्यालय पर धरना दिया और मांगे न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जनपद अध्यक्ष शीतल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कार्यालय में कार्यरत राम प्रसाद के कई बार पत्र के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मजबूर होकर धरना देना पड़ रहा है। संघ ने निर्णय किया है कि मांग पूर्ण होने तक धरना अनवरत जारी रहेगा। कहा कि बुधवार को एक्सईएन से मिलकर मामले का निस्तारण होना तय था, लेकिन पदाधिकारियों के पहुंचने से पहले वह निकल गए। अधिशासी अभियंता कर्मचारियों के समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। इससे कर्मचारियों में असंतोष है।

धरना को उपाध्यक्ष सुशील कुमार गुप्त, सतेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, रामप्रसाद, बुद्धिसागर यादव ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी