वेतन के लिए मिल कर्मचारियों ने किया जीएम का घेराव

गो¨वद नगर सुगर मिल लिमिटेड के कर्मचारियों ने चार माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट/ सीएफओ विनोद ¨सह का घेराव मिल कालोनी स्थित उनके आवास पर किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 11:33 PM (IST)
वेतन के लिए मिल कर्मचारियों ने किया जीएम का घेराव
वेतन के लिए मिल कर्मचारियों ने किया जीएम का घेराव

बस्ती : गो¨वद नगर सुगर मिल लिमिटेड के कर्मचारियों ने चार माह के बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट/ सीएफओ विनोद ¨सह का घेराव मिल कालोनी स्थित उनके आवास पर किया। मौके पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस विनोद ¨सह तथा कर्मचारियों को साथ लेकर थाने पहुंची। थाना परिसर में मिल कर्मचारियों तथा शुगर मिल के वाइस प्रेसिडेंट के बीच मान-मनौवल शुरू हुआ। थानेदार अनिल कुमार ¨सह की पहल पर दोनों पक्षों के बीच यह तय हुआ की वाइस प्रेसिडेंट प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठेंगे और वस्तु स्थित की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को देते रहेंगे। बता दें कि मिल कर्मचारी अपनी वेतन भुगतान की मांग को लेकर विनोद ¨सह का घेराव 15 जुलाई से करते रहे जिसके कारण 55 कर्मचारियों के वेतन हेतु ?8 लाख का भुगतान किया गया। शेष कर्मचारियों का आज भी करोड़ों रुपए बकाया है। वाइस प्रेसीडेंट विनोद ¨सह ने बताया कि इस वर्ष गन्ने की पेराई कम हुई है चीनी की बिक्री से 85 फीसद गन्ना मूल्य का भुगतान तथा 15 फीसद शुगर मिल अन्य खर्चों में वाहन करने का नियम सरकार द्वारा निर्धारित है। वेतन भुगतान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। सत्यनारायण ¨सह ,महेश पांडे, कमलेश पटेल ,बीरेंद्र चौधरी, गोपाल मौर्या ,शत्रुघ्न पाल, राजेश पांडे ,नितिन चौधरी, रामलखन, प्रदीप चौधरी, जो¨गदर चौधरी, रामेश्वर यादव ,हृदयराम मौर्या, रामअवतार ,मारुति नंदन, मनीराम मौर्या ,विद्या प्रसाद, रामेश्वर यादव कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी