3230 परिवारों को ही मिल पाया सौ दिन का रोजगार

81 से 99 दिन तक रोजगार पाने वाले श्रमिकों की संख्या 29618 नहीं बढ़ रही सौ दिन रोजगार पाने वालों की तादाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:17 AM (IST)
3230 परिवारों को ही मिल पाया सौ दिन का रोजगार
3230 परिवारों को ही मिल पाया सौ दिन का रोजगार

जागरण संवाददाता, बस्ती: शासन के निर्देशों के बावजूद जिले में मनरेगा से 100 दिन का रोजगार पाने वाले परिवारों की संख्या में वृद्धि नहीं हो पा रही है। हालत यह है कि अब तक 3230 परिवारों को ही सौ दिन का रोजगार दिया जा सका है। अब जिला प्रशासन ने 81 से 99 दिन के बीच रोजगार प्राप्त करने वाले 29618 परिवारों को 100 दिन का रोजगार पहले उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

जिले में 424751 जाब कार्डधारक हैं। अब तक इनमें से तीन लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। शासन ने मनरेगा के तहत गांवों में श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एक श्रमिक को वर्ष भर में कम से कम सौ दिन का रोजगार दिया जाना है। रोजगार उपलब्ध कराने में तो जिले की स्थिति ठीक है मगर एक श्रमिक को सौ दिन का रोजगार देने में स्थिति इसके उलट है। इस सत्र में महज ढाई माह का समय बचा है मगर स्थिति यह है कि अब तक 3230 परिवार ही सौ दिन का रोजगार पा सके हैं। इनमें बहादुरपुर ब्लाक में 105, बनकटी में 330, सदर में 186, दुबौलिया में 323, गौ में 235, हर्रैया में 231, कप्तानगंज में 96, कुदरहा में 223, परशुरामपुर में 274, रामनगर में 57, रुधौली में 64, सल्टौआ गोपालपुर में 778, साऊंघाट में 138 और विक्रमजोत में 190 परिवार शामिल हैं। यह सही है कि सौ दिन का रोजगार पाने वाले परिवारों की संख्या कम है, मगर मानव दिवस सृजन के मामले में हम लक्ष्य से डेढ़ गुना अधिक सफलता हासिल कर चुके हैं। जिले में 29618 परिवार ऐसे हैं जो 81 से 99 दिन के बीच रोजगार पा चुके हैं। इनको सबसे पहले सौ दिन का रोजगार दिया जाएगा।

इंद्रपाल सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार

chat bot
आपका साथी