कहीं मौत का कारण न बन जाए बिजली पोल
कहीं मौत का कारण न बन जाए बिजली पोल
बाजार आने वाले लोग अपनी गाड़ी साइकिल इसी के पास खड़ा कर देते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
Publish Date:Thu, 29 Oct 2020 11:18 PM (IST) Author: Jagran
जासं, भानपुर, बस्ती : विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से आए दिन लोगों को समस्या होती रहती है। कभी कभी तो इनकी लापरवाही से आम आदमी के जान पर भी बन आती है। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा बाजार में पांच साल पूर्व पुराने विद्युत पोल के पास लोहे के नए पोल लगाए गए थे। मगर अभी तक लोहे के पोल पर बिजली आपूर्ति नहीं की गई। दूसरी तरफ पुराना पोल लोहे के पोल पर झुकने लगा है।