बारिश के बीच तीन जगहों पर बिजली गिरी

ग्रामीणों की मदद से बेहोशी की हालत में रामभज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ ले जाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
बारिश के बीच तीन जगहों पर बिजली गिरी
बारिश के बीच तीन जगहों पर बिजली गिरी

बस्ती: बारिश के बीच तीन स्थानों पर बिजली गिरी। भानपुर में एक युवक बेहोश हो गया। बाकी अन्य स्थानों पर किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

कोतवाली थानाक्षेत्र के हटवा शुक्ल गांव की ग्राम प्रधान विभा शुक्ला का 14 वर्षीय लड़का शाम को चार बजे जैसे ही घर के बाहर गेट के पास पहुंचा तभी बिजली गिरी। जिससे बालक सहम गया। परिजन बिजली की तेज आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि बालक डरा हुआ है। उसे तुंरत अंदर ले गए।

भानपुर संवाददाता के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के सल्टौआ के एक युवक पर बिजली गिर गई जिससे वह अचेत हो गया। ग्रामीणों की मदद से बेहोशी की हालत में रामभज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ ले जाया गया। गुरुवार को वह भैंस चराने के लिए गांव के पश्चिम सिवान में गया था। आसमान में तेज चमक हुई और बिजली गिर गई । इसी तरह भानपुर कस्बे में बिजली गिरने से अनेक घरों के विद्युत उपकरण जल गए। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सोनहा थाना क्षेत्र के कन्थुई, मधवापुर व वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौवा खजुरी स्थित टेलीकाम टावर पर बिजली गिरने से उपकरण जलने की खबर है।

chat bot
आपका साथी