बुजुर्गों ने उत्साह के साथ लगवाए कोरोना के टीके

263 का हुआ टीकाकरणमेडिकल कालेज जिला अस्पताल व एक निजी अस्पताल में चला अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:12 AM (IST)
बुजुर्गों ने उत्साह के साथ लगवाए कोरोना के टीके
बुजुर्गों ने उत्साह के साथ लगवाए कोरोना के टीके

जागरण संवाददाता, बस्ती : जनपद में चल रहे कोरोना टीकाकरण के क्रम में सोमवार से 60 साल से ऊपर आयु वर्ग वाले को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया।

कोविड का टीका लगवाने के लिए में बुजुर्गों ने उत्साह दिखाया। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल व एक निजी अस्पताल श्री कृष्णा मिशन अस्पताल में टीकाकरण बूथ बनाया गया था। जहां 263 लोगों को टीकाकरण किया गया।

जिला अस्पताल के माड्यूलर ओटी बूथ पर काफी भीड़ रही। वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के घर वालों के टीका लगवाने के लिए आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुस्तैद दिखे। वहां सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। टीका लगवा चुके बुजुर्ग संतोष निरंजन, कौशल्या निरंजन, एलके पांडेय सहित अन्य लोग टीका लगवाने के बाद काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। वृद्धा आश्रम बनकटा से भी 42 लोग टीका लगवाने के लिए वाहन से पहुंचे। इनमें से कई लोग काफी बुजुर्ग थे। रोटरी क्लब के लोग यहां पर सक्रिय दिखे। ज्यादातर लोगों का कहना था कि उन्हें अखबारों के जरिये सूचना मिली की सोमवार को बुजुर्गो को टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

मेडिकल कालेज में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। कोविड टीका इंचार्ज डा. पुरुषोत्तम लाल की देख-रेख में टीकाकरण किया जा रहा था। दोपहर तक 16 लोगों को टीका लग चुका था। वहां यहां पर सीएचसी मरवटिया की टीम लगाई गई थी।

श्री कृष्णा मिशन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन मुहैया कराई गई थी। यहां पर टीका लगवाने वालों से निर्धारित 250 रुपये जमा कराया जा रहा था। लोगों ने निर्धारित रकम देकर टीका लगवाने के प्रति उत्साह दिखाया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एफ हुसैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। पहले दिन केवल तीन अस्पतालों में एक-एक बूथ बनाए गए, तथा वहां पर प्रति बूथ सौ लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल बूथ पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। तीनों बूथ पर सामान्य रूप से टीकाकरण हुआ। किसी को समस्या नहीं हुई है। कंट्रोल रूम प्रभारी डा. राकेश मणि त्रिपाठी, नोडल अधिकारी नगरीय डा. एके कुशवाहा, सचिन चौरसिया, बीएन मिश्र आदि सहयोग में रहे। सीएमओ डा. अनूप कुमार ने कहा कि टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। पहला टीका लगा प्रसन्न दिखी कुशलावती : बुजुर्गों की बारी आई तो कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहला टीका सीनियर सिटीजन के अंतर्गत मेडिकल कालेज रामपुर में कुशलावती श्रीवास्तव को लगाया गया। वह काफी प्रसन्न दिखी। कुशलावती ग्राम व पोस्ट बनकटा बस्ती की निवासी हैं। टीका लगवाने के बाद अपने आप में बहुत अच्छा महसूस कर रही थी। यहां इतना हुआ टीकाकरण : मेडिकल कालेज बस्ती में 100 के लक्ष्य में 36, जिला अस्पताल में 100 के बजाए 189 लोगों ने टीका लगवाया, इसके अलावा कृष्णा मिशन अस्पताल में 100 की जगह 38 का टीकाकरण हुआ।

chat bot
आपका साथी