संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से बुजुर्ग की मौत

फोरेंसिक टीम ने लिया घटनास्थल का जायजा - गनेशपुर के बेलवाजोर गांव की घटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:16 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से बुजुर्ग की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से बुजुर्ग की मौत

जागरण संवाददाता, बस्ती : वाल्टरगंज थानान्तर्गत गनेशपुर ग्राम पंचायत के बेलवाजोर गांव में रविवार की देररात अचानक एक छप्पर में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसमें सो रहे एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।

बेलवाजोर गांव के 90 वर्षीय गणपति गांव के बाहर सड़क किनारे पशु चरनी में हमेशा की तरह सो रहे थे। पशु बाहर बंधे थे। रात तीन बजे के करीब अचानक पशु चरनी में आग लग गई। स्वजन और गांव के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। उसमें सो रहे गणपति काफी बुजुर्ग व बीमार होने के कारण अपने आप को बचा न सके और गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर गनेशपुर चौकी प्रभरी सुरेंद्र प्रसाद पुलिस टीम के साथ पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ डीके सरोज और फोरेंसिक टीम ने सोमवार की सुबह पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और साक्ष्य एकत्र किए। एसओ की माने तो आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी