कोरोना प्रोटोकाल ताक पर, वाणिज्य निदेशक ने की सामूहिक बैठक

अधिकारियों के दबाव में अभियंताओं ने बैठक में किया प्रतिभाग - कोरोना संक्रमण के डर की वजह से नाराजगी जता रहे थे अभियंता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:32 PM (IST)
कोरोना प्रोटोकाल ताक पर, वाणिज्य निदेशक ने की सामूहिक बैठक
कोरोना प्रोटोकाल ताक पर, वाणिज्य निदेशक ने की सामूहिक बैठक

बस्ती : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के वाणिज्य निदेशक ओपी दीक्षित ने कोरोना संकट काल में सामूहिक बैठक कर डाली। इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पहले अभियंताओं ने बैठक का विरोध किया लेकिन बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर माने और प्रतिभाग किया।

चीफ इंजीनियर आफिस पर गुरुवार को राजस्व की समीक्षा बैठक करने वाणिज्य निदेशक बस्ती पहुंचे थे। मंडलीय बैठक होने के नाते सभी अभियंता जुट गए थे। भीड़ देख अभियंताओं में कोरोना संक्रमण का भय सताने लगा। उन्होंने बैठक का विरोध किया, मगर दबाव के चलते शामिल होना पड़ा। बैठक के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन होता नहीं दिखा। संक्रमण फैलने की परवाह किए बिना बड़ी संख्या में उपस्थित अभियंताओं के साथ निदेशक ओपी दीक्षित ने राजस्व की समीक्षा की। अभियंताओं को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर अभियान चलाकर राजस्व वसूली करें। बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं और उनके कनेक्शन अभियान चलाकर काटे जाएं। पांच किलोवाट से ऊपर के कनेक्शनों का बिल भुगतान हर महीने सुनिश्चित कराएं।

बैठक के पूर्व नाराज अभियंताओं ने कहा कि कुछ दिन पहले विभाग में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सामूहिक समीक्षा बैठक जनहित में नहीं थी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विभागीय समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये करते हैं। ऐसे में वाणिज्य निदेशक की ओर से सामूहिक बैठक करना भारी पड़ सकता है।

इस मौके पर प्रभारी चीफ इंजीनियर आरबी कटियार, एसई सिद्धार्थनगर एके श्रीवास्तव, एसई संतकबीरनगर डीकेलाल, एक्सईएन हेमंत सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार, एसडीओ मनोज यादव, राम इकबाल प्रसाद, मोहित कुमार, बलवीर यादव, अभय सिंह, एलबी यादव, जेई आशुतोष लाहिड़ी, अभिषेक चंद्र ओझा, अभिषेक कुमार, जितेंद्र मौर्य, प्रकाश वर्मा, अशोक चंद्र पाल, प्रिस कुमार, सुशील कुमार, जगराम वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी