तीन साल बाद भी नहीं शुरू हो सकी पेयजल आपूर्ति

बस्ती: प्रदूषित जल के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा पाइप लाइ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jan 2018 11:45 PM (IST)
तीन साल बाद भी नहीं शुरू हो सकी पेयजल आपूर्ति
तीन साल बाद भी नहीं शुरू हो सकी पेयजल आपूर्ति

बस्ती: प्रदूषित जल के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सरकार द्वारा पाइप लाइन योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत सरकार द्वारा जल निगम को धन मुहैया कराकर जगह-जगह वाटर हेड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। लापरवाही व धनाभाव के चलते पेयजल आपूर्ति शुरू होना तो दूर इनका निर्माण कार्य तक पूरा नहीं हो सका है। सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के गोरखर ग्राम पंचायत में शामिल गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम द्वारा लगभग तीन साल पूर्व धौरपारा गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस योजना के तहत गोरखर, धौरपारा व रेहार जंगल गांव के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जानी है। कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक निर्माण कार्य ही पूरा नहीं कराया जा सका है। ऐसे में आपूर्ति शुरू होने का प्रश्न ही नहीं उठता। प्रदूषित जल का सेवन कर इन गांवों में हर साल तमाम लोग बीमारियों की चपेट में आते रहे हैं। इसे देखते हुए इस ग्राम पंचायत को इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया था। पिछले साल भर से निर्माण कार्य बंद रहने के बाद अभी हाल ही में दोबारा काम शुरू हुआ है। समय से काम पूरा न होने के कारण इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी