सड़क पर बह रहा पेयजल, जिम्मेदार मौन

लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है पानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 11:02 PM (IST)
सड़क पर बह रहा पेयजल, जिम्मेदार मौन
सड़क पर बह रहा पेयजल, जिम्मेदार मौन

बस्ती: चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते अधिकतर ताल व पोखरे सूख चुके हैं। कई स्थानों पर जलस्तर नीचे चले जाने के कारण हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो गया है। लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। वहीं विभागीय लापरवाहियों के चलते हजारों लीटर पेयजल सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है। मामला वाल्टरगंज कस्बे का है। कस्बावासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीण पेयजल योजना के तहत श्रीपालपुर ग्राम पंचायत के बड़ा बढ़या गांव में वाटर हेड टैंक का निर्माण कराया गया है। लापरवाही के चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जगह-जगह लीकेज की समस्या के चलते लोगों के घरों तक पानी पहुंचने की बजाय बीच रास्ते में ही बर्बाद हो जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व वाल्टरगंज कस्बे में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के सामने पाइप लाइन में लीकेज हो गया, जिसके चलते आपूर्ति शुरू होते ही पानी सड़क पर ही बहने लगता है, जिसके चलते सड़क पर जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है। लीकेज के चलते एक तरफ लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा हैं, दूसरी ओर जलभराव से राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जितेंद्र कुमार, रामेश्वर गुप्ता, संतोष कुमार सोनी, वीरेन्द्र कुमार चौधरी, विवेक कुमार, जिम्मी सोनी, निखिल कुमार, राजेश कुमार, राम सुरेश का कहना है कि इतनी अच्छी परियोजना लापरवाही की भेंट चढ़ गई। इनका कहना है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। अवर अभियंता एके रंजन ने बताया कि जल्द ही लीकेज की समस्या ठीक करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी