शौचालय का निर्माण शुरू न होने पर दो सचिवों को नोटिस

पंचायत भवन की दयनीय स्थिति देख सचिव की मौके पर ही क्लास लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:59 PM (IST)
शौचालय का निर्माण शुरू न होने पर दो सचिवों को  नोटिस
शौचालय का निर्माण शुरू न होने पर दो सचिवों को नोटिस

जागरण संवाददाता, बभनान बस्ती : शनिवार को डीपीआरओ विनय कुमार सिंह गौर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का हाल जानने पहुंचे। सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू न होने व पंचायत भवन की बदहाली देखकर वह नाराज हो गये। संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

डीपीआरओ शनिवार को गौर ब्लाक के पौनी जप्ती व केसरई गांव में गए। यहां सामुदायिक शौचालय का हाल जानना चाहा तो पता चला कि अभी इन ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ है। जिसको लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। सचिवों को नोटिस जारी करने के साथ ही तीन दिन के अंदर कार्य प्रारंभ करने की चेतावनी दी । कहा कि ग्राम निधि खाते में धन होने के बावजूद भवन का जीर्णोद्धार क्यों नहीं कराया गया। नगर पंचायत बभनान में सम्मिलित हो चुकी सोनहटी एवं संथुआ ग्राम पंचायतों में पहुंच ग्राम प्रधान निधि से कराए गए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। साथ में गौर ब्लाक के प्रभारी सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी