डबल डेकर बस दुकान से टकरा कर पलटी,12 यात्री घायल

परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मड़रिया कस्बे के पास हुआ हादसा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:01 AM (IST)
डबल डेकर बस दुकान से टकरा कर पलटी,12 यात्री घायल
डबल डेकर बस दुकान से टकरा कर पलटी,12 यात्री घायल

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मड़रिया कस्बे में मंगलवार को दिन में 12 बजे यात्रियों से भरी डबल डेकर बस मोबाइल की दुकान को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हो गए।

90 यात्रियों को गोंडा से दिल्ली लेकर जा रही डबल डेकर बस जैसे ही मड़रिया कस्बे के पास पहुंची उसका स्टियरिग फेल हो गया,जिससे वह अनियंत्रित होकर मोबाइल की दुकान में टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग बस की ओर दौड़े और घायलों को बस से निकाला। पुलिस व एंबुलेंस की मदद से उन्हें सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया गया।

यह यात्री हुए हैं घायल

बस चालक गोंडा जनपद के खोड़ारे थानान्तर्गत अल्लीपुर निवासी मो. जाकिब , इसी थाना क्षेत्र केसबरापुर की रहने वाली माया देवी ,नरहरपुर की राजिया , कूकनगर निवासी संतोष कुमार , मटियरिया निवासी रामऔतार , परी पुत्री राजेंद्र प्रसाद, बहाने गांव निवासी शोहरता खातून व आशा बेगम गंभीर रूप से घायल हैं। इनके अलावा चार लोगों को मामूली चोंट आईं हैं। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया है।

सड़क पर गड्ढा देख घबराया चालक

चालक जैकी मोहम्मद ने बताया कि सड़क पर अचानक गड्ढा देख वह घबरा गया। बचाने को बस साइड करना चाहा लेकिन स्टियरिग ़ृफेल हो जाने के चलते अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ खिचती हुई मोबाइल की दुकान को तोड़ती हुई पलट गई। आस पास के लोगों ने तत्काल मदद की,जिससे यात्रियों की जान बच गई।

मलबे का ढेर बन गई दुकान

रामतौल गुप्ता के मकान में मोबाइल की दुकान चलाने वाले गुलाबचंद्र का कहना है कि बस पलटने से पूरी दुकान जमींदोज हो गई। दुकान में लगा इन्वर्टर बैट्री, लैपटॉप मोबाइल रिपेयरिग की एसएसडी मशीन व मरम्मत के लिए आई पुरानी मोबाइलें व अन्य उपकरण नष्ट हो गए।

chat bot
आपका साथी