दो हजार लोगों को दी गई कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज

-कोरोना टीकाकरण में लोग दिखा रहे हैं उत्साह अवकाश के दिन लगा टीका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:47 PM (IST)
दो हजार लोगों को दी गई कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज
दो हजार लोगों को दी गई कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना टीकाकरण का क्रम जारी है। मंगलवार को 93 अस्पतालों में बनाए गए बूथों पर 1996 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी गई। 7050 टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 28.31 फीसद टीकाकरण हुआ। लोग टीकाकरण में उत्साह दिखा रहे हैं। अवकाश के दिन भी टीकाकरण हुआ।

मेडिकल कालेज बस्ती, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सीएचसी-पीएचसी, एडिशन पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्रों समेत एक निजी अस्पताल में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। सुबह नौ बजे से टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 45 साल व उससे ऊपर तथा 60 साल व उससे ऊपर आयु वर्ग को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि वाराणसी से 10 हजार वैक्सीन की डोज मिली है। चार हजार वैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध है। गंभीर बीमारी वाले कोर्माबिड जैसे बीपी, शुगर, कैंसर आदि से पीड़ितों को भी वैक्सीन प्राथमिकता पर लगवाई जा रही है। महिला अस्पताल में एएनएम अपूर्वा श्रीवास्तव व सरिता सिंह टीकाकरण कर रही थीं। महिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन परशुराम समेत कइयों ने टीका लगवाया। सभी खुश दिखे। महिला अस्पताल में सीनियर सिटीजन काफी संख्या में टीका लगवाने पहुंचे थे। 1236 लोगों को प्रथम डोज जबकि 760 लोगों को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए अन्य जिलों से संपर्क किया जा रहा है। गुरुवार को भी वैक्सीनेशन कार्य होगा। सीएमओ डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस दौरान एसीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया, जिला अस्पताल में सचिन चौरसिया, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, बीएन मिश्र व महिला अस्पताल में मैट्रन प्रसन्ना पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, जतिन गौड़, अर्चना आदि टीकाकरण में सहयोग करते दिखे।

chat bot
आपका साथी