डेंगू-चिकनगुनिया से दो-दो हाथ करेंगे चिकित्सक

स्वास्थ्य विभाग ने इस बार समय रहते डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की खास तैयारी की है। वैसे डेंगू व चिकनगुनिया का हमला अगस्त से लेकर नवंबर के मध्य तक होता है, लेकिन विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। सीएचसी-पीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली के 20 चिकित्सकों को डेंगू व चिकनगुनिया के इलाज के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:47 PM (IST)
डेंगू-चिकनगुनिया से दो-दो हाथ करेंगे चिकित्सक
डेंगू-चिकनगुनिया से दो-दो हाथ करेंगे चिकित्सक

बस्ती : स्वास्थ्य विभाग ने इस बार समय रहते डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने की खास तैयारी की है। वैसे डेंगू व चिकनगुनिया का हमला अगस्त से लेकर नवंबर के मध्य तक होता है, लेकिन विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। सीएचसी-पीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली के 20 चिकित्सकों को डेंगू व चिकनगुनिया के इलाज के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। यह चिकित्सक इस गंभीर बीमारियों से दो-दो हाथ को तैयार हैं। इन्हें इलाज के नए तरीकों से दक्ष किया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. पीके श्रीवास्तव, डा. आफताब डेंगू व चिकनगुनिया का मुकाबला कैसे करें इसकी जानकारी अन्य चिकित्सकों को दे रहे हैं।

-------

सस्ता व त्वरित उपचार

2017 में डेंगू के 45, चिकनगुनिया के दो मामले सामने आए थे। 2018 में डेंगू के 17, चिकनगुनिया के एक केस की रिपोर्ट हुई थी। डेंगू-चिकनगुनिया का सस्ता व त्वरित उपचार उपलब्ध है। डीएमओ डा. आइए अंसारी ने कहा सभी सरकारी अस्पतालों में संक्रामक बीमारियों से लड़ने के इंतजाम हैं।

-------

ऐसे करें लक्षण की पहचान

प्लेटलेट का कम होना हमेशा डेंगू नहीं होता है

समय से अस्पताल आने पर डेंगू का सस्ता इलाज संभव

इलाज करते समय चिकित्सक मरीज का बीपी, शुगर देखें

चिकनगुनिया और डेंगू के लक्षण एक तरह के होते हैं

बीमारी से शरीर झुक जाता है

स्वाइन फ्लू, स्क्रबटायफस के बारे में भी बताएं

बुखार को हल्के में न लें, कुशल चिकित्सक को दिखाएं

डेंगू-चिकगुनिया एक ही प्रजाति के मच्छर के काटने से होता है

---------

मानसून के समय दस्तक देने वाली बीमारियों के रोकथाम व इलाज की पूरी तैयारी है। अभिभावक को जागरूक किया जा रहा है।

डा. जेएलएम कुशवाहा, सीएमओ।

chat bot
आपका साथी