मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बीएलओ को दिए गए प्रशिक्षण

सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र देकर गांवों में जाकर डोर-टू-डोर गणना करने के तौर तरीके बताए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:01 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:01 AM (IST)
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बीएलओ को दिए गए प्रशिक्षण
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बीएलओ को दिए गए प्रशिक्षण

रुधौली,बस्ती : विकास क्षेत्र साऊंघाट व रुधौली का संयुक्त एक दिवसीय मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। इसमें ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ व पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।

एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल ने कहा कि जो अर्हता पूरी करते हों, उनका नाम ही मतदाता सूची में डालें। आयु के संबंध में किसी प्रकार की आशंका होने पर शैक्षिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर से समाधान करके विवरण भरे। गणना कार्ड तीन प्रतियों में किए जाएंगे। पहली प्रति कार्यालय की होगी। दूसरी प्रति परिवार के मुखिया की होगी तीसरी प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे। एडीओ आइएसबी सुनील कुमार आर्या ने बताया कि निर्वाचक गणना कार्ड लेकर ही घर-घर जाकर सर्वे करना हैं। एडीओ कृषि कन्हैयालाल ने कहा कि यदि किसी मकान में ताला लगा पाया जाय तो उस मकान के सर्वे के लिए जितनी बार संभव हो जाएं। कहा कि नये मतदाता बनने के लिए एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु को पुर्ण होनी चाहिए। तहसीलदार रुधौली प्रमोद कुमार ने कहा कि पर्यवेक्षक प्रत्येक बीएलओ की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे। दूसरी तरफ बीएलओ बने रोजगार सेवकों ने पहले किए गए कार्य का पारिश्रमिक न मिलने की शिकायत की। खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी, एडीओ पंचायत दयाराम, एडीओ पंचायत रामचंद्र वर्मा, अमित किशोर यादव, ज्योति गिरि, ऋतुराज चौधरी, शालिनी श्रीवास्तव, सुनीता चौधरी, नीलम चौधरी, पूनम, सोनमती, फुलमती चौधरी, रमाकांत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी