डीएम पहुंचे पाली हाउस, पौधारोपण की ली जानकारी

मनरेगा योजना के तहत कार्य करते मिले 43 मजदूर -हाईटेक नर्सरी का लिया जायजा दिए जरूरी सुझाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:21 PM (IST)
डीएम पहुंचे पाली हाउस, पौधारोपण की ली जानकारी
डीएम पहुंचे पाली हाउस, पौधारोपण की ली जानकारी

बस्ती : इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस फार फ्रूट पाली हाउस में रोपित किए गए पौधों का जायजा लेने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन गुरुवार को पाली हाउस पहुंचे। उन्होंने यहां मनरेगा के तहत अब तक लगे पौधों की जानकारी ली। 43 मनरेगा मजदूर कार्य करते दिखे।

मनरेगा के तहत पांच हेक्टेयर क्षेत्रफल में 1200 आम की विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए हैं। यहीं पर अमरूद, नीबू और बेल के भी पौधे रोपित किए जाने हैं। जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 5500 पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके लिए छह लाख 90 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पौधों को सुरक्षित करने के लिए प्रक्षेत्र में तालाब और चहारदीवारी का कार्य मनरेगा से कराए जाने की सिफारिश करने पर डीएम ने उपायुक्त मनरेगा को कार्ययोजना तैयार कराने को कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, संयुक्त निदेशक उद्यान डा. अतुल कुमार सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार इंद्रपाल सिंह यादव, प्रभारी राम विनोद मौर्य, उद्यान निरीक्षक धर्मेंद्र चंद्र चौधरी, ग्राम सचिव राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी